Gadgets

10,000mAh बैटरी और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Pad 6 Max, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

अभी हाल में शाओमी ने Xiaomi Pad 6 Max टैबलेट को लॉन्च किया है जिसका डिज़ाइन काफी अमेजिंग है और यह दिखने में प्रीमियम लूक देता है इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। शाओमी पैड 6 मैक्स के साथ कीबोर्ड और स्टाइलिश पेन का भी सपोर्ट मिलता है। शाओमी के इस टैब में 8 स्पीकर दिया गया हैं जिनके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है।

xiaomi pad 6 max price, features
xiaomi pad 6 max price, features

इसमें क्वलकॉम स्नैपड्रेगन 8+ Gen 1 चिपसेट मिल जाता है और यह टैब MIUI 14 के साथ नवीनतम Android 13 OS पर चलने वाला टैबलेट है। यह आपको निर्बाध रूप से कनेक्टेड और उत्पादक रखता है। जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप अपने कार्यों को और आसानी से संभाला जा सकते है। इसमें आप अच्छी खासी गेमिंग और वीडियो का मज़ा भी ले सकते है।

शाओमी ने चीन में होने वाली मेगा इवेंट में Xiaomi Pad 6 Max के साथ ही Xiaomi Band 8 Pro को भी लॉन्च किया गया है। Xiaomi Pad 6 Max में 14 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। 

Xiaomi Pad 6 Max स्पेसिफिकेशन

शाओमी पैड 6 मैक्स में 14 इंच की 2.8k रिजॉल्यूशन वाली LCD डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और 240Hz टच सैंपलिंग दर दिया गया है। इसके साथ 6.53mm की स्लिक बॉडी मिल जाती है। शाओमी के इस टैब के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ मिलता है।

xiaomi pad 6 max price, features
xiaomi pad 6 max price, features

इसमें 8GB, 12GB और 16जीबी तक रैम और 256GB+1TB तक की स्टोरेज मिलता है। तथा इसमें कोई मेमोरी कार्ड स्लॉट नही दिया गया है शाओमी पैड 6 मैक्स एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI Pad 14 पर चलता है।

Xiaomi Pad 6 Max में कैमरा की बात करे तो 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है और 50 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही कीबोर्ड और स्टाइलश पेन का भी सपोर्ट मिलता है। शाओमी के इस पैड में 8 स्पीकर हैं जिनके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है।

xiaomi pad 6 max price, features

शाओमी पैड 6 मैक्स में 10,000mAh लिथियम पॉलीमर बैटरी मिल जाती है और इसके साथ ही 67W की फास्ट चार्जिंग दिया गया है तथा 33 वाट की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल जाता है। आप इसका इस्तेमाल पावरबैंक की तरह भी कर सकते है।

बॉक्स में क्या मिलता है?

बॉक्स में, आपको Xiaomi Pad 6 Max टैबलेट, एक USB केबल, एक चार्जर और एक मैनुअल मिलेगा – वह सब कुछ जो आपको अपने डिजिटल यात्रा के लिए जरूरत है।

Xiaomi Pad 6 Max की फीचर्स

इसके फीचर्स की बात की जाए तो 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ डुअल-बैंड 2.4GHz/5.0GHz, वाई-फाई (802.11 b/g/n/ac) और ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी cable, इमर्सिव ऑडियो क्वाड-स्पीकर सेटअप और डुअल माइक्रोफोन द्वारा पूरा किया गया एक वादा है। जिसमे आपको काफी अच्छी ध्वनि प्रदान करती है|

Xiaomi Pad 6 Max की कीमत

शाओमी पैड 6 मैक्स के 8 जीबी+ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,799 चीनी युआन यानी करीब 43,800 रुपये है। वहीं 12जीबी + 256जीबी स्टोरेज की कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 46,000 रुपये है और 16जीबी+ 1टीबी स्टोरेज की कीमत 4,799 युआन यानी करीब 55,000 रुपये है। Xiaomi Pad 6 मैक्स को आप ब्लैक और सिल्वर कलर में खरीद सकते है। यह आपको जल्द ही ईकॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart पर उपलब्ध हों जायेगी। आप इसे ऑनलाइन खरीदारी करके काफी डिस्काउंट पा सकते है|

Other Posts

XIAOMI Pad 6 Max 14 specs

Display TypeIPS LCD + 120Hz Refresh Rate
Display Size 14-Inches
Battery 10,000mAh +67W
Reverse Charging33W
Chipset Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm)

OSAndroid 13, MIUI Pad 14
Main Camera 50 MP + 2MP
Front Camera20MP
RAM/Storage 8GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+1TB
Loudspeaker Yes, with stereo speakers (8 speakers)

Geeky

Hii My name is Nishu, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button