Vivo Watch 3
धूम मचाने आ रही हैं वीवो का यह दमदार स्मार्टवॉच मिलेंगे प्रीमियम डिजाइन, vivo वॉच 3 स्मार्टवॉच बहुत जल्द लॉन्च होगा। विवो अपने वीवो X100 series के साथ स्मार्टवॉच को भी लॉन्च करेगा हालांकि, आज से कुछ दिन पहले उसके टीज़ सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही थी जिसमें इस वॉच का कुछ लूक हमें दिख रहा था।
Vivo Watch 3 की लॉन्चिंग & ख़ास बाते
विवो वॉच 3 17 नवंबर, 2023 को लॉन्च की जाएगी, विवो इसके साथ अपकमिंग X100 सीरीज फ़ोन भी मार्केट में उतार सकती हैं। विवो वॉच 3 एक बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच होगा।
विवो वॉच में राइट फ्रेम पर क्राउन के साथ एक डायल गोला दिखाया गया है। इसकी टीजर से पता चलता है यह वॉच दो रंगो में लॉन्च की जाएगी। ब्लैक और व्हाइट, जिसमें ब्लैक मॉडल सिलिकॉन बेल्ट के साथ आएगा जबकि व्हाइट वाले लेदर बेल्ट के साथ. इस स्मार्टवॉच में OLED स्क्रीन होने की संभावना है, अभी यह कंफर्म नहीं है इसमें ब्लूओएस होंगे।
vivo Watch 3 कीमत
इसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है, यह हमे लॉन्च के बाद ही पता चलेगी । विवो अपने vivo X100 सीरीज के साथ इसे लॉन्च करेगी. इसकी कीमत 10,000 रूपये से 12,000 रुपए हो सकती हैं ।
इसे भी पढ़े – लॉन्च हुआ Apple का सबसे सस्ता कंप्यूटर, कीमत बेहद बहुत ही कम और मिलेंगे तगड़े फीचर्स