लॉन्च हुआ Apple का सबसे सस्ता कंप्यूटर, कीमत बेहद बहुत ही कम और मिलेंगे तगड़े फिचर्स

Apple Mac Mini M2: आ गया Apple का सबसे सस्ता कंप्यूटर, Apple ने अपना एक छोटा कंप्यूटर लॉन्च किया है जो एक मिनी कंप्यूटर है। और यह दिखने में काफी प्रिमियम और चमकीला है चलिए जानते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में-

Apple Mac Mini M2 Price, features

Apple Mac Mini M2 specifications & Features

एप्पल मैक मिनी एम2 दिखने में काफी प्रिमियम है, इसके पीछे की तरफ आपको दो USB Port, कूलिंग पंखा, पावर बटन, एचडीएमआई पोर्ट, इंटरनेट, थंडर बोर्ड ,Wi-Fi 6 , ब्लूटूथ माउस और इयरफोन के लिए 3.5 mm जैक इसके अलावा और भी कई फीचर्स मिल जाते है। एप्पल मैक मिनी M2 कंप्यूटर दिखने में काफी छोटा है लेकिन यह Performance में काफी तगड़ा है।

इसके सेटअप के लिए अलग से आपको स्पीकर, मॉनिटर, एचडीएमआई, पोर्ट, Cable, कीबोर्ड ये सब खरीदना होगा। इसमें आप अच्छी खासी गेमिंग भी कर सकते है, जो की खेलने पर एकदम मक्खन की तरह चलता है यह एप्पल मिनी कंप्यूटर 8GB रैम और 256GB storage के साथ आता है|

Apple Mac Mini M2 Price, features

इसके अंदर आपको एप्पल के M2 चिप (8-कोर और 10-कोर) मिलता है जो की काफी तगड़ा प्रोसेसर है। Apple के और भी प्रोडक्ट्स जैसे– आईफोन, प्राइस के हिसाब से थोड़े महंगे है पर ये Mini M2 इस प्राइस में काफी अच्छा है इसमें आप 4K, 6K, 8K पर वीडियो एडिटिंग कर सकते है

Apple Mac Mini M2 भारत में इसकी कीमत

इंडिया में इसकी कीमत 59,900 रूपए है जो एक काफी वैल्युएबल प्राइस है, आप अगर Apple कंपनी का सस्ता और अपने बजट के हिसाब से कंप्यूटर देखना या लेना चाहते है, तो यह आपके लिए सही रहेगा। आप इसे ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीदारी करते है तो आप इसपर और भी डिस्काउंट पा सकते है।

_⁠_⁠_⁠_⁠_⁠_⁠_⁠_⁠_ संबंधित आर्टिकल ⁠_⁠_⁠_⁠_⁠_⁠_⁠_⁠_⁠_

लॉन्च हुआ अमीरों के लिए लग्जरी घड़ी देखने में है शौकीन- Blancpain X Swatch की कीमत

IQOO ने लॉन्च किया 20 हजार के निचे सबसे धांसू स्मार्टफोन, लड़कियां इसपर मर मिटी

Leave a Comment