रिव्यूजस्मार्टफोन

सिर्फ 19,999 रूपये में मिल रही Vivo T3 5G स्मार्टफोन Hindi Review

हाल में विवो ब्रांड ने अपना नया स्मार्टफोन vivo T3 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। डिवाइस 8GB रैम + 128GB, 8GB+  256 जीबी वेरिएंट के साथ आता है। आज हम विवो T3 5G के फूल रिव्यूज जानेंगे की यह फोन आपके लिए कैसे रहेगा तो चलिए शुरू करते हैं।

Vivo T3 5G डिजाइन

T3 5G के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन, वीवो स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए Y200e के समान है जिसे चीन में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। ब्रांड, भारतीय मार्केट में विवो T3 5जी के नाम से रिब्रांड किया है डिवाइस के दाएं तरफ वॉल्यूम-अप और वॉल्यूम डाउन बटन दी गई है इसके निचे पावर बटन मिल जाता है । फोन के ऊपर सिम ट्रे, हेडफोन जैक, स्पीकर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

Vivo T3 5G Full review

Vivo T3 5G डिस्प्ले & परफॉर्मेंस

इसमें 6.67 इंच 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली FHD+ एमोलेड पैनल मिल जाता है। जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400 pixels है । इस डिवाइस का वजन मात्र 188 ग्राम है इसमें धूल और प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग मिलता है।

Vivo T3 5G Full review

इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर मिल जाता है यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित फोन टचOS 14 पर चलत है।

Vivo T3 5G रैम, रोम

Vivo T3 5G Full review

यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में उपलब्ध है 8GB RAM + 128 जीबी, 8जीबी + 256 जीबी स्टोरेज, जिसकी कीमत हमें अलग-अलग मिल सकते हैं इसमें आप पर्याप्त स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है।

Vivo T3 5G बैटरी

यह स्मार्टफोन 44W Super VOOC फास्ट चार्जर के साथ 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है जिसे एक बार चार्ज कर देते हैं तो यह आपको दो-तीन दिन आसानी से निकाल देगा।

Vivo T3 5G कैमरा क्वालिटी

Vivo T3 5G Full review

इसमें 50-मेगापिक्सल OIS मेन कैमरा + दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल जाता है। और एक LED फ्लैश लाइट शामिल है स्क्रीन के ऊपर एक पंच होल कट है जिसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिससे आप 4K@30fps, 1080p/30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

यह भी पढ़े5500mAh बैटरी और 12जीबी रैम के साथ धमाल मचा रहा Redmi K70e स्मार्टफोन

Vivo T3 5G कनेक्टिविटी

डिवाइस में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, NFC support, USB टाइप-सी पोर्ट, अंडर-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वाई-फाई 5.0, IP54, स्टीरियो स्पीकर जैसे सुविधाएं है।

Vivo T3 5जी कीमत, लॉन्चिंग तिथि

T3 5G स्मार्टफोन 8जीबी रैम +128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रूपये, 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज के लिए 20,999 रूपये देने होंगे । डिवाइस दो रंगों के साथ आता है, कॉस्मिक ब्लू, सिस्टल फ्लेक इसका ब्लू रंग बहुत ज्यादा खिलता है।

Conclusion:

Vivo T3 5G के कंक्लूज़न देखे तो यह स्मार्टफोन 19,000 रूपये के निचे आपके लिए बेहतर ऑप्शन है इसमें मिलता है पावरफुल प्रोसेसर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट, DSLR लेबल के फोटोग्राफी डिवाइस को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipkart से खरीदारी कर सकते हैं।

Raushan

Hii, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button