अभी हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज मार्केट में लॉन्च हुई है, और आईफोन पिछले साल आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की गई थी आज हम सैमसंग की तरफ से आने वाली Samsung S24 अल्ट्रा और आईफोन 15 प्रो मैक्स में डिफरेंस देखेंगे।
खास बातें
- सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में गैलेक्सी एआई फिचर्स दिया गया है।
- सैमसंग S24 अल्ट्रा के कैमरा iPhone 15 प्रो मैक्स से बेहतर माना जाता है
- इसका 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरे के साथ आता है।
- सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra vs आईफोन 15 Pro Max की फिचर्स
सैमसंग के S24 सीरीज में गैलेक्सी एआई जैसे फीचर मिल जाता है जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स में हमे नही मिलता है। चलिए इस दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स पर नज़र डाले।
Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max के स्पेसिफिकेशंस
S24 अल्ट्रा में 6.8-इंच की QHD+ डायनेमिक 2X स्क्रीन मिल जाता है। वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7-इंच की OLED स्क्रीन दी गई है यहां इस दोनों के डिस्पले क्वालिटी देखे तो सैमसंग का ज्यादा बेहतर निकल कर आता है। सैमसंग एस24 अल्ट्रा और आईफोन 15 प्रो मैक्स 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और दोनों ही फोन बहुत ही स्मूथ है।
यह भी पढ़े – सैमसंग की फ्लैगशिप स्मार्टफोन S24 और S24 Plus में डिफरेंस जानें? Samsung Galaxy S24 vs S24+
चिपसेट की बात करे तो, सैमसंग एस24 अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट मिलता है वहीं , 15 प्रो मैक्स में A17 प्रो चिपसेट दिया गया है और यह चिपसेट भी बहुत पावरफुल है। ए17 प्रो 3 एनएम की प्रक्रिया पर बनाई गई है वही, Snapdragon 8 जेन 3 4एनएम की टेक्नोलॉजी पर बनी चिपसेट है।
सैमसंग एस24 अल्ट्रा एंड्रॉयड 14 पर आधारित है जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स आईओएस 17 पर चलता है। Apple की तरफ से यह लेटेस्ट आईओएस वर्जन है।
Samsung S24 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिग का सपोर्ट है। 15 प्रो मैक्स में 4,441 mAh की बैटरी है Apple 29 घंटे तक वीडियो प्लेबैक (25 घंटे स्ट्रीम) का दावा करता है। और इस दोनों फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी केबल मिल जाता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और आईफोन 15 प्रो मैक्स में 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। विथ OIS फीचर्स के साथ, दोनों फोन का कैमरा बहुत ही सुंदर और जबरदस्त निकल कर आता है। दोनों फोन के फ्रंट कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max Camera
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में चार कैमरा सेंसर है, जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स में 3 कैमरा सेंसर मिलता है। S24 अल्ट्रा में 200MP का मेन कैमरा, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड , 10-मेगापिक्सल 3x टेलीफोटो, 50-मेगापिक्सल 5x टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। वहीं, आईफोन 15 प्रो मैक्स 48मेगापिक्सल मेन कैमरा, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है।
S24 अल्ट्रा में 100X जूम कर सकते हैं वही, 15 प्रो मैक्स में 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। जूमिंग टेस्ट में देखे तो एस24 अल्ट्रा आईफोन से बहुत आगे निकल जाता है।
यह भी पढ़े – OnePlus Ace Racing Edition पर मिल रही भारी डिस्काउंट 12GB RAM और 256जीबी स्टोरेज के साथ
Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max फिचर्स
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में अंडर-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, टाइटेनियम फ्रेम, गैलेक्सी एआई फिचर्स, 5G कनेक्टिविटी, 7 वर्षों का ओएस और सुरक्षा, IP68 जल प्रतिरोध,अन्य डिवाइस ढूंढने के लिए UWB, वाई-फ़ाई 7, S पेन शामिल है। आईफोन 15 प्रो मैक्स में एक्शन बटन, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, IP68 रेटिंग, MagSafe, डायनेमिक आइलैंड, 5x ऑप्टिकल ज़ूम (120mm समतुल्य), सैटेलाइट कनेक्टिविटी, eSIM, थ्रेड नेटवर्किंग तकनीक मिलता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max की क़ीमत
सैमसंग S24 अल्ट्रा तीन वेरिएंट में आता है 12GB RAM + 256 जीबी, 12GB + 512GB और 12GB+ 1टीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। वही, आईफोन 15 प्रो मैक्स 8GB रैम + 256 जीबी बेस वेरिएंट से शुरु होती है जिसकी कीमत 1,59,999 रूपये है। S24 अल्ट्रा की कीमत क्रमशः 1,29,999 रूपये, 1,39,999 रूपये, 1,59,999 रूपये है।