ReviewsSmartphones

Realme 12X vs. Realme 11X में डिफरेंस, 14,000 रुपए में कौन-सा फ़ोन खरीदें

हाल ही में रियलमी के बजट स्मार्टफोन रियलमी 12x को लॉन्च किया गया है। ब्रांड ,पिछले साल Realme 11X फोन को लांच किया था यह दोनों बजट स्मार्टफोन 15,000 रुपए की कीमत पर आता है। चलिए इस दोनों स्मार्टफोन में अंतर जानें ।

Realme 11x vs Realme 12x Display

Realme 12X vs. Realme 11X

11x में 6. 72 इंच की 1080 x 2400 pixels, आईपीएस एलसीडी फुल HD+ डिस्पले मिलता है और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं। इसमें 625 निट्स पिक ब्राइटनेस है। जबकि रियलमी 12x में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। 12X में 625 nits (HBM) की पिक ब्राइटनेस है.

Realme 11x vs Realme 12x Performance

realme 12x vs. realme 11x comparison

दोनों डिवाइस में मीडियाटेक के Dimensity 6100 प्लस SoC है Realme 11X Android 13 पर आधारित रियलमी यूआई 4.1 पर चलता है। जबकि 12x एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन में 11x में Mali-G57 MC2 जीपीयू है ।

Realme 12X vs Realme 11X Battery

realme 12x vs. realme 11x comparison

इस दोनों डिवाइस से 5,000एमएएच बैटरी मिलता है। रियलमी 12X फोन में 15 वाट का चार्जिंग दिया गया है जबकि रियलमी 11x में 33 वाट का चार्जर मिल जाता है कंपनी दावा करता है कि डिवाइस को 50% सिर्फ 29 मिनट में चार्ज कर सकता है ।

Realme 12X vs Realme 11X RAM/ ROM

रियलमी 11X में 6GB/ 8GB रैम मिलता है और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। 12x में 12GB जीबी RAM और 256 जीबी/ 512जीबी स्टोरेज मिल जाता है। 11x में आपको अलग से मेमोरी कार्ड का स्लॉट दिया गया जबकि 12x में नहीं मिलता है।

Realme 12X vs Realme 11X Camera Quality

रियलमी 11X में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है + 2MP का कैमरा मिल जाता है। वहीं रियलमी 12x में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है दोनों फोन में एक एलइडी फ्लैश लाइट दिया गया है।

realme 12x vs. realme 11x comparison

इस दोनों फोन के स्क्रीन के ऊपर एक पंच होल कट है जिसमें 8मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Realme 12X vs Realme 11X Connectivity

दोनों डिवाइस में चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, साइड-माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर, वाईफाई Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट, IP54 की रेटिंग मिलता है। दोनों डिवाइस का वजन 190g है।

Realme 12X vs Realme 11X Price in india

realme 11x स्मार्टफोन 8GB RAM + 128जीबी की कीमत 14,999 रुपए है। जबकि 12x स्मार्टफोन तीन वेरिएंट का उपलब्ध है 4GB+ 128GB, 6GB+ 128GB और 8GB + 128जीबी जिसकी कीमत क्रमशः 10,999 रुपए, 11,999 रूपये, 13,999 रूपये है

यह भी पढ़ेसिर्फ ₹7,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ Realme C65 स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज़ शामिल है

यह भी पढ़ेHyperOS क्या है? क्या यह एंड्रॉइड पर आधारित है? What Is Xiaomi HyperOS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button