WhatsApp Channel कैसे हटाएं? | how to remove WhatsApp channel feature

WhatsApp channel कैसे हटाए?

अगर आप भी अपने व्हाट्सएप ऐप से चैनल फीचर को हटाना चाहते हैं तो आप चुटकियों में इसे हटा सकते हैं, अगर आपको नहीं मालूम व्हाट्सएप चैनल होता क्या है और व्हाट्सएप चैनल बनाते कैसे हैं और इससे पैसे कैसे कमाएं। WhatsApp channel से संबंधित मैं सारे आर्टिकल्स इस वेबसाइट पर लिख चुका हूं। जिसका लिंक मैं नीचे दे दूंगा, जिसे आप बाद में पढ़ सकते है।

How to delete WhatsApp channel

अगर आपको नहीं मालूम व्हाट्सएप चैनल होता क्या है, तो शॉर्ट में बता दूं व्हाट्सएप चैनल व्हाट्सएप के द्वारा लाया गया फीचर है, जिसके अंदर आप चैनल क्रिएट करते हैं और इसमें आप फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर को इकट्ठे करते हैं। जिसमें आप कोई कंटेंट डालेंगे तो यह आपके फॉलोवर्स तक पहुंचता है। व्हाट्सएप चैनल का उपयोग बहुत लोग कर रहे हैं और यह भी बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया है। आपने अगर व्हाट्सएप चैनल बना लिया है, और व्हाट्सएप स्टेटस वाले ऑप्शन से चैनल को डिलीट करना चाहते हैं तो आप हमारे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से डिलीट कर पाएंगे ।

आप अगर व्हाट्सएप स्टेटस में जाकर अपडेट चैनल पर क्लिक करके एक नया चैनल बना लिया है, और जब आप status लगाने जाते हैं तो आपको यह चैनल वाला ऑप्शन दिख जाता है। लेकिन आप इसे रखना नहीं चाहते है तो आप चुटकियों में इसे हटा सकते हैं। सबसे जरूरी बात आप अगर व्हाट्सएप चैनल बना लिया है, तो व्हाट्सएप स्टेटस वाले ऑप्शन से चैनल का ऑप्शन हटाने या रिमूव करने से पहले आपको अपने व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेना होगा, नहीं तो जब आप इसे रिमूव करेंगे तो व्हाट्सएप का सारा डाटा जैसे चैट, वीडियो डीलीट हो जाएगा, तो आप पहले इसका बैकअप लेले, फिर इसे डिलीट करे।

WhatsApp channel backup

WhatsApp channel delete kaise kare

फिर आपको अपना व्हाट्सएप ऐप ओपन करना है ओपन होने के बाद आप जिस नंबर से व्हाट्सएप चैनल बनाएं है उस नंबर को यहां पर टाइप कर देना है।  फिर आपका उसी नंबर से व्हाट्सएप खुल जाएगा। अगर आप इसका बैकअप लेना चाहते हैं तो फिर चैट ऑप्शन पर जाकर इसका बैकअप रिकवर कर सकते हैं।

नोट – अगर आप WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन  उपयोग न करके इसका पुराना वर्जन प्रयोग कर रहे है, तो आप 2 महीने तक ही व्हाट्सएप का पुराने वर्जन को उपयोग कर पाएंगे। क्योंकि व्हाट्सएप जब भी कोई नया अपडेट लाता है तो अपने पुराने वर्जन को desable/close कर देता है जिससे आप इसका लेटेस्ट वर्जन उपयोग कर सके। पुराना वर्जन के साथ एक पॉपअप मैसेज लिखा आयेगा जिसे आप नीचे देख सकते है।

earn-money-from-whatsapp-channel

व्हाट्सएप द्वारा लाया गया WhatsApp channel का फीचर काफी बढ़िया है, इसका उपयोग करके आप फोलोवर्स पा सकते है,आने वाले समय में व्हाट्सएप इसके ऊपर मोनेटाइजेशन भी अवेलेबल कर सकता है जिससे आप पैसा कमा सकेंगे।

अगर आप भी अपने व्हाट्सएप से स्टेटस ऑप्शन से चैनल फीचर को हटाना चाहते हैं तो इस सारे steps को फॉलो करके आसानी से हटा सकेंगे|

Your Queries

Remove WhatsApp channel
How To Remove WhatsApp channel from status
WhatsApp channel remove
Remove WhatsApp channel from status option
WhatsApp new channel feature

RELATED INFORMATION

Exit mobile version