टेक्नोलॉजी

WhatsApp Channel कैसे हटाएं? | how to remove WhatsApp channel feature

WhatsApp channel कैसे हटाए?

अगर आप भी अपने व्हाट्सएप ऐप से चैनल फीचर को हटाना चाहते हैं तो आप चुटकियों में इसे हटा सकते हैं, अगर आपको नहीं मालूम व्हाट्सएप चैनल होता क्या है और व्हाट्सएप चैनल बनाते कैसे हैं और इससे पैसे कैसे कमाएं। WhatsApp channel से संबंधित मैं सारे आर्टिकल्स इस वेबसाइट पर लिख चुका हूं। जिसका लिंक मैं नीचे दे दूंगा, जिसे आप बाद में पढ़ सकते है।

Whatsapp Channel Kaise Delete Kare
How to delete WhatsApp channel

अगर आपको नहीं मालूम व्हाट्सएप चैनल होता क्या है, तो शॉर्ट में बता दूं व्हाट्सएप चैनल व्हाट्सएप के द्वारा लाया गया फीचर है, जिसके अंदर आप चैनल क्रिएट करते हैं और इसमें आप फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर को इकट्ठे करते हैं। जिसमें आप कोई कंटेंट डालेंगे तो यह आपके फॉलोवर्स तक पहुंचता है। व्हाट्सएप चैनल का उपयोग बहुत लोग कर रहे हैं और यह भी बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया है। आपने अगर व्हाट्सएप चैनल बना लिया है, और व्हाट्सएप स्टेटस वाले ऑप्शन से चैनल को डिलीट करना चाहते हैं तो आप हमारे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से डिलीट कर पाएंगे ।

आप अगर व्हाट्सएप स्टेटस में जाकर अपडेट चैनल पर क्लिक करके एक नया चैनल बना लिया है, और जब आप status लगाने जाते हैं तो आपको यह चैनल वाला ऑप्शन दिख जाता है। लेकिन आप इसे रखना नहीं चाहते है तो आप चुटकियों में इसे हटा सकते हैं। सबसे जरूरी बात आप अगर व्हाट्सएप चैनल बना लिया है, तो व्हाट्सएप स्टेटस वाले ऑप्शन से चैनल का ऑप्शन हटाने या रिमूव करने से पहले आपको अपने व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेना होगा, नहीं तो जब आप इसे रिमूव करेंगे तो व्हाट्सएप का सारा डाटा जैसे चैट, वीडियो डीलीट हो जाएगा, तो आप पहले इसका बैकअप लेले, फिर इसे डिलीट करे।

WhatsApp channel backup

  • व्हाट्सएप चैनल फीचर को हटाने के लिए पहले आपको व्हाट्सएप का बैकअप लेना होगा, बैकअप लेने के लिए WhatsApp ऐप ओपन करना है फिर आपको दाईं ओर तीन डॉट पर क्लिक करना है। उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करना है फिर आपको नीचे आकर Chats वाले ऑप्शन पर क्लिक देना है।
Whatsapp Channel Kaise Delete Kare

  • जैसे आप चैट्स पर क्लिक करते है, फिर आपको नीचे स्क्रॉल करना है उसके बाद Chat Backup पर क्लिक करना है फिर आपको नीचे की ओर स्क्रोल करना है। उसके बाद आपको Google Account पर क्लिक करके, अपना ईमेल सेलेक्ट करना है जिसमें आप अपने व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेना चाहते हैं। फिर आपके ऊपर Back up बटन पर क्लिक कर देना है।
  • बैकअप होने में यह कुछ समय लेगा। यह आपके व्हाट्सएप चैट के हिसाब से स्टोरेज डिसाइड होगा, की यह चैट्स कितने MB का है (1GB, 500MB या 100 एमबी का है। बैकअप कंप्लीट होने के बाद व्हाट्सएप को बैकग्राउंड टैब से हटा दे देना।

WhatsApp channel delete kaise kare

Whatsapp Channel Kaise Delete Kare
  • व्हाट्सएप ऐप पर टच करके रखे फिर App info ऑप्शन पर क्लिक करे। अगर आपके फोन में App info का ऑप्शन नहीं आता है, तो आप फोन सेटिंग में जाए और Apps पर क्लिक करें फिर मैनेज ऐप्स पर क्लिक करे । उसके बाद आपके फोन के सारे ऐप्स यहां दिख जायेंगे जिसमें से व्हाट्सएप को choose करें। फिर आप इस पर क्लिक करके ऐप info ऑप्शन पर जा सकते हैं।
  • उसके बाद आपको व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन दिखेगा फिर आपको इसे अनइनस्टॉल कर देना है। उसके बाद व्हाट्सएप का Old Version (2.23.18.75) डाउनलोड करना है।
WhatsApp old version apk

  • व्हाट्सएप का ओल्ड वर्जन डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर जाना है, उसके बाद यहां पर WhatsApp old version Apk लिखकर सर्च करना है। सर्च करने के बाद आपको व्हाट्सएप का ओल्ड वर्जन Apk डाउनलोड कर लेना है और ध्यान रखें कि आपको विश्वशनीय (Trusted) वेबसाइट से ही व्हाट्सएप का एपीके डाउनलोड करना है। मैं आपको नीचे व्हाट्सएप Old Version का apk डाउनलोडिंग लिंक दे दूंगा, जहां पर आप क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Apk डाउनलोड होने के बाद अपने फाइल मैनेजर के डाउनलोड फोल्डर में जाए, और Whatsapp इंस्टॉल करें जिसे आपने download किया है।

फिर आपको अपना व्हाट्सएप ऐप ओपन करना है ओपन होने के बाद आप जिस नंबर से व्हाट्सएप चैनल बनाएं है उस नंबर को यहां पर टाइप कर देना है।  फिर आपका उसी नंबर से व्हाट्सएप खुल जाएगा। अगर आप इसका बैकअप लेना चाहते हैं तो फिर चैट ऑप्शन पर जाकर इसका बैकअप रिकवर कर सकते हैं।

नोट – अगर आप WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन  उपयोग न करके इसका पुराना वर्जन प्रयोग कर रहे है, तो आप 2 महीने तक ही व्हाट्सएप का पुराने वर्जन को उपयोग कर पाएंगे। क्योंकि व्हाट्सएप जब भी कोई नया अपडेट लाता है तो अपने पुराने वर्जन को desable/close कर देता है जिससे आप इसका लेटेस्ट वर्जन उपयोग कर सके। पुराना वर्जन के साथ एक पॉपअप मैसेज लिखा आयेगा जिसे आप नीचे देख सकते है।

earn-money-from-whatsapp-channel
earn-money-from-whatsapp-channel

व्हाट्सएप द्वारा लाया गया WhatsApp channel का फीचर काफी बढ़िया है, इसका उपयोग करके आप फोलोवर्स पा सकते है,आने वाले समय में व्हाट्सएप इसके ऊपर मोनेटाइजेशन भी अवेलेबल कर सकता है जिससे आप पैसा कमा सकेंगे।

Whatsapp Channel Kaise Delete Kare

अगर आप भी अपने व्हाट्सएप से स्टेटस ऑप्शन से चैनल फीचर को हटाना चाहते हैं तो इस सारे steps को फॉलो करके आसानी से हटा सकेंगे|

Your Queries

Remove WhatsApp channel
How To Remove WhatsApp channel from status
WhatsApp channel remove
Remove WhatsApp channel from status option
WhatsApp new channel feature

RELATED INFORMATION

Raushan

Hii, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button