8360 एमएएच बैटरी और 6 GB/ 8GB RAM के साथ लांच हुआ realme Pad 2 Tablet, रियलमी ब्रांड P1 सीरीज के साथ बजट टैब को भी लांच करेगी । इसकी लॉन्चिंग रियलमी P1 के साथ मार्केट में होगी जो भारतीय बाजार में 15 अप्रैल को 12:00 PM बजे लॉन्च किया जाना हैं।
Realme Pad 2 specifications
Pad 2 में 2K रेजोल्यूशन वाली 120Hz के साथ आता है। इसमें मिलता है 8,360 एमएएच की बैटरी और 33W की SUPERVOOC चार्जिग सपोर्ट मिल जाता है। इसमें MediaTek Helio G99 चिपसेट चिपसेट है tablet Realme यूआई 4.0 पर चलता है।
यह टैब 2 वेरिएंट में आता है 6GB + 128GB और 8GB + 256जीबी वैरिएंट के साथ, जिसकी कीमत की पुष्टि नही गई है । और बाद इसे 16जीबी तक अपग्रेड किया जा सकता है।
Realme Pad 2 connectivity
टैबलेट में पीछे की तरफ रियर कैमरा और एक एलइडी FLASH होंगे और सामने की तरफ सेल्फी वीडियो कॉलिंग 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी चार्जिग पोर्ट, Dual सिम स्लॉट, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, वाई-फाई सपोर्ट जैसे फीचर मिल जाता है।
यह भी पढ़े –