Gadgets

Realme लॉन्च किया 64जीबी रैम और 2TB स्टोरेज वाला पहला स्मार्टफोन देख के होश उड़ जायेंगें आपके

Highlights
• Realme C51 में 6.74 इंच का एलसीडी स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है
• इसमें आईफोन में मिलने वाला डायनेमिक आइसलैंड स्क्रीन मिलेगा।
• इसमें 5,000एमएएच की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग दिया गया है
• इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है

Realme C51: रियलमी फिर से अपने सस्ते स्मार्टफोन Realme C51 को इंडिया में लॉन्च करने जा रहा है। इसमें मिलेंगे दमदार फीचर्स, और तगड़ी बैटरी लाइफ, रियलमी कुछ समय पहले ही रियलमी सी51 को कम कीमत में ग्लोबल तौर पर पेश किया है। लेकिन अब रियलमी कंपनी इस स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। अभी शियाओमी, इंफिनिक्स ये स्मार्टफोन कंपनियां काफी सस्ते कीमत में अपने 5जी फोन को ला रही है इसी बीच रियलमी भी कदम रखने को तैयार है अभी हाल में Redmi 12 5जी फोन को लाया गया था। जो दिखने प्रीमियम लुक के साथ, कम कीमत में लॉन्च की गई है और यह फोन काफी ज्यादा बिक भी रही है। रियलमी C51 में 5,000mAh की बैटरी, 90Hz रिफ्रेश रेट, 50मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकती है।

Realme c51 5g Price, features, launch date

खास बात यह की इस डिवाइस में आईफोन में मिलने वाला डायनेमिक आइसलैंड स्क्रीन दिया गया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर अभी कोई खबर नहीं है लेकिन, रियलमी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस स्मार्टफोन को लेकर यह पोस्ट किया गया।

Realme C51 के स्पेसिफिकेशंस

Realme के इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। एलसीडी स्क्रीन की रेजुलेशन 1600 x 720 पिक्सल मिल जाता है। इसके प्रोसेसर की बात करे तो इस डिवाइस में मालि-G57 जीपीयू के साथ यूनिसोक टी612 ऑक्टा-कोर 12एनएम का प्रोसेसर दिया गया है। और, यह डिवाइस रियलमी यूआई टी एडिशन के साथ एंडरॉयड 13 पर आधारित है।

रियलमी C51 स्मार्टफोन 4GB LPDDR4X रैम + 64जीबी /128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च की जायेगी। इसके साथ स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी लगा है जिसकी मदद से आप 2टीबी स्टोरेज बढ़ा सकते है।

Realme c51 5g Price, features, launch date

अब बात करे कैमरा की तो इसके बैक साईड में 2 कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश लाइट दिख रहा है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।

रियलमी C51 में 5,000 एमएएच की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिल जाती है और 33 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग, जो की कंपनी दावा करती है 33 वाट का चार्जर Realme C51 को 28 मिनट में 50% चार्ज कर देगा। और इसकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी टिकने वाली है।

Realme C51 में मिलने वाली फीचर्स

अब बात की जाए इसके फीचर्स की आईफोन में मिलने वाली डायनमिक आइसलैंड स्क्रीन मिलेगा, ब्राउजिंग के लिए एचटीएमएल 5, मोबाइल में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, 4G डुअल सिम कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स मिल जाती हैं।

Realme C51 Price ( India में इसकी क़ीमत)

इसकी कीमत को लेकर अभी कोई खबर नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की इंडिया में इसकी कीमत 12,000 रुपए से लेकर 15,000 रूपए की बीच में रखी जायेगी। जिसमें 4जीबी+ 64जीबी, 4जीबी+ 128जीबी वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होगी। रियलमी C51 स्मार्टफोन सितंबर महीने की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है|

Related :

Geeky

Hii My name is Nishu, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button