स्मार्टफोन

Oppo Reno 11F 5G स्पेसिफिकेशंस, क़ीमत और लॉन्चिंग डेट आई सामने (24 February 2024)

ओप्पो रेनो 11 सीरीज को लॉन्च करने के बाद अब ओप्पो रेनो 11F 5जी को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसमें डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट, 5000 एमएएच की बैटरी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है।

खास बातें

  • 6.7 इंच की FHD+ अमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट शामिल है।
  • पीछे का कैमरा 64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2मेगापिक्सल का है।
  • ओप्पो रेनो 11F की कीमत

Oppo Reno 11F 5G के स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 11F 5G Price, specifications

इसमें 6.7-इंच की FHD+ अमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें एक पंच-होल कट आउट है जिसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है जो Sony IMX615 सेंसर का उपयोग करता है। चिपसेट की बात करें तो Dimensity 7050 चिपसेट मिल जाता है।

यह भी पढ़े: 5,000mAh बैटरी, 8जीबी रैम के साथ धमाल मचाने आया Huawei Enjoy 70 Pro स्मार्टफोन जाने कीमत बहुत कुछ

ओप्पो रेनो 11एफ 5G 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है इसमें आप 6 जीबी वर्चुअल RAM अलग से जोड़ सकते हैं। यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित कलरओएस14 पर चलता है.

Oppo Reno 11F 5G Price

इस डिवाइस में 67W फास्ट चार्जर के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5G नेटवर्क नेटवर्क कनेक्टिविटी , आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर मिल जाता है। ओप्पो रेनो 11F 5G 7.54एमएम पतला है और इस स्मार्टफोन का वजन 178 ग्राम है।

OPPO Reno 11F camera

इसमें पीछे की तरफ 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। कैमरे के शौकीन लोगों के लिए इसका कैमरा बहुत ही धांसू और शानदार होगा।

Oppo Reno 11F 5G Price, Launch date

लॉन्चिंग की बात करें तो ओप्पो Reno 11F February 24 में आ सकते है। यह डिवाइस तीन रंगों में उपलब्ध होगा. Green, pink, blue रंग में। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 20 हजार से 22 हजार के बीच रखी जायेगी और यह एक मिड-रेंज लेवल का स्मार्टफोन होगा।

मॉडलOppo Reno 11F 5G
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050
पीछे का कैमरा 64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2मेगापिक्सल
सेल्फी32मेगापिक्सल
बैटरी की क्षमता 5000एमएएच
चार्जिंग67वाट
रैम8जीबी
लॉन्चिंगFebruary 24

Raushan

Hii, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button