स्मार्टफोन

5,000mAh बैटरी और 50MP जबरदस्त कैमरा के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का यह स्मार्टफोन

OnePlus अभी हाल ही अपना वनप्लस नोर्ड 3 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉच कर दिया है यह स्मार्टफोन दिखने में काफी स्टाइलिश के साथ-साथ इसके फीचर्स भी अलग है। OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन का इंतजार लोग काफी महीनो से कर रहा था लेकिन बहुत इंतजार के बाद वनप्लस ने इस फ़ोन को लॉन्च कर दिया है।

Oneplus Nord 3 Price
Oneplus Nord 3 5g

वनप्लस नोर्ड 3 स्मार्टफोन की कीमत बहुत ही कम है और यह एक फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन होने के साथ इसमें डुअल LED Light भी मिलता है जो दूसरे फोन में शायद ही देखने को मिलती है।

OnePlus के इस स्मार्टफोन पर हुई भारी छूट कीमत सिर्फ इतनी

OnePlus आज कल अपने सस्ते स्मार्टफोन भी लॉन्च करने लगे जो की सही है OnePlus के कंपटीटर जैसे. Oppo, Realme, Xiaomi ये सब अपने बजट स्मार्टफोन भी लॉच करते है और अब इस बाजार में वनप्लस भी कदम रख दिया।

Mediatek Dimensity 9000

इसमें 80W की सुपर फास्ट चार्जिंग, मीडियाटेक डाइमेसिटी 9000 5जी प्रोसेसर, 50MP कैमरा मिल जाती है, चालिए देखते है इसके specifications और फीचर्स:

OnePlus Nord 3 5G Display:

OnePlus के इस स्मार्टफोन में 6.74 inches का फ्लूड एमोलेड (Fluid AMOLED) मिलता है जिसका स्क्रीन रेजुलेशन 1240x2772px है और 120Hz Refresh Rate मिल जाता है।

यह स्मार्टफोन 8GB/16GB RAM और128GB/ 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

OnePlus Nord 3 5G Processor:

इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक Dimesity 9000 5G चिपसेट मिलता है जो काफी पावरफुल प्रोसेसर है। और यह स्मार्टफोन Android 13 पर अधारित है।

इस स्मार्टफोन में आप अच्छी गेमिंग का मजा भी ले सकते है जो काफी सही तरीके से चलेगी।

OnePlus Nord 3 5G Battery:

OnePlus Nord 3 में 5,000mAh की बैटरी और 80W की सुपर फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है तथा चार्जिंग के यूएसबी टाइप–C cable मिलता है।

OnePlus Nord 3 5G Camera:

इसके कैमरा की बात करे तो इसमें तीन कैमरा सेटअप, और दो LED लाईट मिलता है, जिसमे 50MP का main कैमरा (Ultrawide) मिलता है इसके आलावा अन्य दो कैमरा 8MP + 2MP का मिल जाता है।

आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का Camera मिलता है।

OnePlus Nord 3 5G Features:

अब बात करे इसके फीचर्स की तो साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर, HTML 5, 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 6, BT 5.3, aptX HD, NFC सपोर्ट जैसे अन्य फीचर्स मिल जाती है।

OnePlus Nord 3 5G Price In India ( कीमत):

इसकी कीमत की बात करे तो इंडिया के इसकी कीमत 30,000 रुपए के करीब है, अगर आप कोई अच्छा और फ्लैगशिप बजट स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो OnePlus Nord 3 5G आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है|

Image source Google

Raushan

Hii, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button