Gadgets

OnePlus Ace 2 Pro की कीमत, लॉन्चिंग, फीचर्स और बहुत कुछ

Oneplus Ace 2 Pro Features, Price, Launch Date

OnePlus फिर से मार्केट में कमबैक करने वाला है वनप्लस के इस स्मार्टफोन में मिलेंगे दमदार कैमरा और तगड़े फीचर्स, आपको मालूम होगा की वनप्लस अपने दमदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, ऐसे में जानकारी के अनुसार चाइनीज स्मार्टफोन मेकर OnePlus का Ace 2 Pro अगले सप्ताह लॉन्च हों सकती है। वनप्लस कंपनी ने नई Ace सीरीज के इस स्मार्टफोन को चाइना में लॉन्च करने की जानकारी दी है। इसके लिए प्री-रिजर्वेशन OnePlus के ऑनलाइन स्टोर के जरिए शुरू हो गया है। इसमें काफ़ी तगड़े प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 SoC 5जी चिपसेट मिल जाता है तथा 24जीबी एलपीडीडीआर रैम मिल सकता है। यह गेमर के लिए काफी शक्तिशाली और Falgship किलर स्मार्टफोन होने वाला है। चलिए देखते इसके specifications और तगेरे फीचर्स।

OnePlus Ace 2 Pro Display & Features

वनप्लस एसी 2 प्रो में 6.74 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिल जाता है और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसकी स्क्रीन रेजुलेशन 2772 × 1240 पिक्सल्स है।

Oneplus Ace 2 Pro Features, Price, Launch Date

अब बात करे इसके बैटरी की तो 5,000 एमएएच की बैटरी और 150 वाट की फास्ट चार्जिंग मिल जाता है। जो की कम्पनी दावा करती यह फोन 17 मिनिट में फूल चार्ज हो जाएंगी। तथा 45W की वायरलैस चार्जिंग का भी सपोर्ट हो सकती है।

यह भी पढ़ेलॉन्च हुआ Redmi का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन कीमत सिर्फ इतनी, 5000mAh बैटरी और 256GB मेमोरी

इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 2 SoC 5जी चिपसेट मिल जाता है तथा यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 पर अधारित मिलता है।

OnePlus Ace 2 Pro RAM/ Storage

इसमें एलपीडीडीआर 16GB / 24 GB रैम मिल जाता है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह वनप्लस एसी 2 प्रो कितना पावरफुल स्मार्टफोन हो सकती है। तथा 256GB/ 1TB का स्टोरेज मिल जाता है।

OnePlus Ace 2 Pro Camera

इस स्मार्टफोन के बैक साइड में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें  50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12मेगापिक्सल का अल्ट्रावाईड और 8 मेगापिक्सल का मेक्रो कैमरा दिया गया है। आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।

OnePlus Ace 2 Pro Features

इसके फीचर्स की बात करे तो अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्राउजर के लिए एचटीएमएल 5, यूएसबी Type-C केबल, OTG सपोर्ट, पंच होल डिस्प्ले, प्रीमियम लूक डिजाइन आदि।

OnePlus Ace 2 Pro Launch Date

कुछ रिपोर्ट के माने तो यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में अगले सप्ताह लॉन्च की जा सकती है। फिलहाल अभी यह चाइना में लॉन्च की गई है।

OnePlus Ace 2 Pro Price In India ( वनप्लस ऐसी 2 प्रो क़ीमत)

अब बात करे वनप्लस एसी 2 प्रो की कीमत तो अनुमान लगाया जा रहा है की, इंडिया में इस फोन कीमत 42,000 रुपए हो सकती है। यह आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो में मिल3 जायेगी, अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो और भी डिसकाउंट पा सकते है।

इसे भी पढ़ेंबहुत ही कम कीमत में लॉन्च हुआ Honor का यह स्मार्टफोन Honor X6a खास फीचर्स

Geeky

Hii My name is Nishu, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button