Infinix Zero 30 5G और IQOO Z7 Pro में अंतर – कौन सा है बेस्ट

मार्केट में दो स्मार्टफोन काफी तहलका मचा रहा है Infinix Zero 30 5G और IQOO Z7 Pro इस दोनों स्मार्टफोन में काफी शानदार फीचर्स मिलते हैं आज हम इसी दोनों फोन की कंपैरिजन देखेंगे। कि आपको इंफिनिक्स जीरो 30 5जी और आईक्यू z7 प्रो में से कौन-सा फोन लेना चाहिए और इस दोनों स्मार्टफोन में क्या अंतर है चलिए देखते हैं।

infinix zero 30 5g vs iqoo z7 pro comparison in hindi

आज हम इंफिनिक्स की तरफ से आने वाली Infinix Zero 30 5G और वीवो आईक्यू की तरफ से आने वाले IQOO z7 प्रो की फुल रिव्यू करने वाले है कि आपको इस दोनों फोन में से कौन सा फोन लेना चाहिए और इस दोनों स्मार्टफोन में क्या अंतर है चलिए देखते हैं।

सबसे पहले बात करें डिजाइन की तो इस दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन काफी कुल और प्रीमियम है यह दोनों फोन को हाथ मे पकड़ने पर काफी स्मूथ और काफी प्रीमियम लुक देता है।

Infinix Zero 30 5G vs IQOO Z7 Pro की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले की बात करें तो इंफिनिक्स जीरो 30 5G में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले में मिल जाता है वही बात करें आईक्यू जेड 7 प्रो की तो इसमें भी 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है जो कि Infinix 30 5जी में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और इस दोनों फोन का स्क्रीन रेजुलेशन 2400 × 1280 पिक्सल है।

infinix zero 30 5g vs iqoo z7 pro comparison in hindi

इंफिनिक्स जीरो 30 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 6एमएम टेक्नोलॉजी पर बेस्ड प्रोसेसर मिल जाता है वही IQOO z7 प्रो में डाइमेंसिटी 7200 (4nm) चिपसेट मिल जाता है और यह दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित है।

MediaTek Dimensity 8020

इंफिनिक्स जीरो 30 5जी में 8GB+12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है वहीं आईक्यू जेड7 प्रो 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है। इंफिनिक्स के इंफिनिक्स जीरो 30 5जी में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी मिलता है वही आईक्यू Z7 प्रो में 3.5 एमएम का जैक नहीं दिया गया है।

Infinix Zero 30 5G vs IQOO Z7 Pro की कैमरा

इस दोनों स्मार्टफोन की कैमरा की बात करें तो आईक्यू z7 प्रो में पीछे की तरफ दो कैमरा मिलता है 64-मेगापिक्सल का OIS कैमरा मिलता है और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है वहीं बात करें इंफिनिक्स जीरो 30 5G में तो पीछे की तरफ 108-मेगापिक्सल का मैन कैमरा दिया गया है और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमेरा और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिल जाता है।

infinix zero 30 5g vs iqoo z7 pro comparison in hindi

इंफिनिक्स जीरो 30 5जी में आगे की तरफ 50 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मिलता है वही आईक्यू Z7 प्रो में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो इंफिनिक्स का फ्रंट कैमरा काफी शानदार फोटो निकाल कर देता है आईक्यू के मुकाबले।

इंफिनिक्स जीरो 30 5G में आप 4K पर 60 एफपीएस पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वही आईक्यू Z7 प्रो में आप 1080 पर ही 30fps पर ही वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे।

infinix zero 30 5g vs iqoo z7 pro comparison in hindi

बात करें इस दोनों फोन की बैटरी के तो आईक्यू z7 प्रो में 4,600mAh की बैटरी और 66 वाट की फास्ट चार्ज दिया गया है वही इंफिनिक्स जीरो 30 5जी में 5,000 mAh की बैटरी और 68 वाट का फास्ट चार्जर मिल जाता है जो की 1 घंटे में इस मोबाइल को पूरा फुल (0 से 100%) चार्ज कर देगा।

यह भी पढ़े – Realme लॉन्च किया 64जीबी रैम और 2TB स्टोरेज वाला पहला स्मार्टफोन देख के होश उड़ जायेंगें आपके

वही बात करें इसके कलर की तो आईक्यू जेड7 प्रो दो कलर में आता है और वही इंफिनिक्स जीरो 30 5जी आपको तीन कलर में मिलता जिसमें से आपको ग्रीन कलर काफी लुक और प्रीमियम दिखता है। इस दोनों फोन में आपको अंदर-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है और इस दोनों फोन का वेट काफी कम है।

Infinix Zero 30 5G vs IQOO Z7 Pro की कीमत ( इंडिया में इसकी प्राइस)

अब बात की जाए इंफिनिक्स जीरो 30 5G की कीमत की तो इंडिया में इसकी कीमत ₹20,999 है वहीं आईक्यू z7 प्रो की कीमत ₹23,999 है और यह दोनों फोन एक मिडरेंज स्मार्टफोन है। लेकिन यह दिखने में फ्लैगशिप लेवल का फ़ोन दिखता है इसके कुछ स्पेक्स नीचे भी दिए गए हैं। बजट के हिसाब से देखा जाए तो यह दोनों स्मार्टफोन काफी बेहतरीन है इसमें आप काफी अच्छी खासी गेमिंग भी कर सकते हैं।

Infinix Zero 30 5G IQOO Z7 Pro 5G
6.78-Inches, HDR10 display 6.78-Inches, HDR10+ display
144Hz Refresh Rate 120Hz
Mediatek Dimensity 8020 (6 nm) Chipset Dimensity 7200 (4 nm) Chipset
GPU Mali-G77 MC9Mali-G610 MC4
Battery: 5,000mAh4,600mAh
Charging: 68W66W
Main Camera: 108MP+13MP+8MP64MP+2MP
Selfie 50MP16MP
Price 20,999/-23,999/-

Leave a Comment