लॉन्च हुआ ZTE Axon 60 Ultra स्मार्टफोन मिलेगी 6,000 mAh बैटरी और Snapdragon 8 जेन 2 पावरफुल प्रोसेसर

ZTE Axon 60 Ultra Price

ZTE Axon 60 Ultra

ZTE एक्सॉन 60 Ultra Smartphone चीन में लॉन्च की गई इसमें मिलता है स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट DSLR लेवल कैमरा क्वालिटी, LPDR5X RAM, फीचर्स Tiantong सैटेलाइट सिस्टम के माध्यम से कॉल करने और प्राप्त करने और टेक्स्ट भेजने की क्षमता के साथ दोहरी सैटेलाइट कनेक्टिविटी लेकर आता है।

एक्सॉन 60 अल्ट्रा ब्रांड ,जो अपनी फोन चीनी मार्केट में लॉन्च करते हैं चलिए Axon 60 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन और कीमत देखते हैं।

ZTE Axon 60 Ultra specifications

एक्सॉन 60 अल्ट्रा को 1220p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच OLED पैनल मिल जाता है ओलेड पैनल होने से इसका डिस्पले क्वालिटी बेहतर है। डिवाइस में आप हेवी गेमिंग, मल्टी टास्किंग और तगड़ी लेवल की एडिटिंग कर सकते हैं क्योंकि इसमें है क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 फ्लैगशिप चिप जिसे 4nm की प्रक्रिया पर बनाई गई है।

एक्सॉन 60 अल्ट्रा में 80W वायर्ड चार्जिंग के साथ 6,000 एमएएच सिलिकॉन कार्बन बैटरी है। इसमें जल और प्रतिरोध के लिए IP68 की रेटिंग मिल जाती है।

इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट एलपीडीडीआर 5x रैम और UFS 4.0 शामिल है डिवाइस 1TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध की जाएगी।

ZTE Axon 60 Ultra Camera

इसमें पीछे की तरफ OIS के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड शूटर और एक अनिर्दिष्ट मैक्रो लेंस है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जिससे आप काफी अच्छी क्वालिटी में सेल्फी वीडियो ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: कम कीमत पर धमाल मचाने आई Vivo Y03 स्मार्टफोन कीमत मात्र 6,000 रूपये, 5000एमएएच की बैटरी और 4GB RAM है

Exit mobile version