Xiaomi HyperOS update:
कुछ महीनों पहले शाओमी अपने हाइपरOS को लॉन्च किया है जो एमआईयूआई 14 (MIUI 14) की जगह लेगा। शाओमी न्यू स्माटफोन में हाइपरओएस को रोलआउट करना शुरू कर दिया है पिछले महीने भारत में Xiaomi 12 Pro और Xiaomi Pad 6 के साथ वैश्विक स्तर पर पहुंचने के लिए हाइपरओएस को जनवरी 2024 तक का समय लगा।
हाल में लॉन्च हुए Xiaomi 14 फ्लैगशिप सीरीज में हमें हाइपरOS देखने को मिला है। हाइपरओएस, MIUI के कस्टमाइजेबल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें हमें क्लियर यूआई, बेहतर एक्सपीरियंस और एआई जैसे सुविधाएं मिलता है।
भारत में HyperOS के साथ आने वाली पहला स्मार्टफोन
हाइपरओएस को सबसे पहले पोको X6 प्रो में रोलआउट किया गया। जो पिछले महीने भारत में लॉन्च की गई है, X6 प्रो रेडमी के70 प्रो के की रीब्रांडेड संस्करण है जो हाइपरओएस के साथ लांच हुआ है ।
यह भी पढ़े – 70W फास्ट चार्जर और 5,000mAh बैटरी के साथ धमाल मचाने आया Tecno Camon 30 Pro 5G स्मार्टफोन
HyperOS अपडेट शाओमी के इस डिवाइस में मिलेंगे
हाइपरओएस अपडेट हमें इस स्मार्टफोन में मिल सकता है Xiaomi 13 सीरीज, Xiaomi 12 सीरीज, Redmi Note 11R series, Xiaomi 12T सीरीज, Redmi Note 13 सीरीज, Redmi Note 12 सीरीज (5G संस्करण), Xiaomi Pad 6S Pro, Xiaomi Pad 6 और Redmi Pad शामिल हैं।
भारत में हाइपरOS कब रिलीज की गई?
हाइपरओएस को भारत में 29 फरवरी 2024 को रिलीज किया गया। Poco X6 प्रो शाओमी (Xiaomi) हाइपरओएस के साथ लॉन्च होने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है।