DSLR कैमरा को पिछे छोड़ने आ रही Xiaomi 14T 5जी स्मार्टफोन 12जीबी RAM  मौजूद है

xiaomi 14T

Xiaomi ब्रांड अपना न्यू स्मार्टफोन श्यओमी 14T को लॉन्च करने की करार पर है डिवाइस में मीडियाटेक के प्रोसेसर Dimensity 8300 अल्ट्रा चिपसेट होंगे जिसके geekbench score दिखाई गई है।

14T सीरीज में दो स्मार्टफोन है Xiaomi 14T और Pro मॉडल भी शामिल है इसका प्रो मॉडल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 द्वारा संचालित है। आप अगर फोटोग्रफी, हैवी गेमिंग , मल्टी टास्किंग और तगड़े लेबल की परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे तो 14टी सीरीज आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Xiaomi 14t leaks

ब्रांड का दावा है कि दोनों मॉडल में हैवी कैमरा सेंसर का प्रयोग किया जाएगा। xiaomi 14T OS एंड्रॉयड 14 पर आधारित HyperOS के साथ लॉन्च की जा सकती है।

Xiaomi 14T Pro में प्रभावशाली f/1.6 अपर्चर, पिक्सेल बिनिंग और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ एक शक्तिशाली 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा होगा।  इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन August 2024 महीने में लॉन्च की जा सकती है। हाल में ब्रांड कई डिवाइस को लॉन्च करती है ये सभी बजट फोन माना जाता है ।

Also Read- NISSAN Ariya Nismo Electrifies 430 Horsepower: कम कीमत पर खरीदे ये इलेक्ट्रिक व्हीकल

Source

Leave a Comment