लेटेस्ट टेकस्मार्टफोन

Xiaomi 14 Ultra की क़ीमत, स्पेसिफिकेशंस और लॉन्चिंग बहुत कुछ

xiaomi-14-ultra-release-date-price

खास बाते

  • 2K रेजोल्यूशन वाली आईटीपीओ एमोलेड स्क्रीन होगा।
  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 मिल सकता है।
  • Xiaomi 14 Ultra की लॉन्चिंग

Xiaomi 14 Ultra:

शाओमी स्माटफोन ब्रांड इसी महीने अपने नए फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन Xiaomi 14 अल्ट्रा को लॉन्च कर सकते हैं हालांकि, कंपनी पहले ही जानकारी दी थी की यह Xiaomi Mix Flip के साथ इसे पेश करेगी।

शाओमी कुछ महीनों अपना Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च की थी जिसमें शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो स्माटफोन शामिल थी। Xiaomi द्वारा ये पहले बताई गई थी किया अपने इस सीरीज में अल्ट्रा स्मार्टफोन के जोड़ सकते हैं।

Xiaomi 14 Ultra specification

शाओमी 14 अल्ट्रा में 2K रेजोल्यूशन वाली आईटीपीओ एमोलेड स्क्रीन होगा और इसके साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। चिपसेट की बात करे तो, इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 द्वारा संचालित होगा।

xiaomi-14-ultra-release-date-price
Xiaomi 14 ultra

इस डिवाइस में आईपी IP68 वॉटर रेजिस्टेंट, USB type-c cable, HTML5 support, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 12 जीबी रैम के साथ आ सकते हैं।

Xiaomi 14 अल्ट्रा के कैमरा

इसमें पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल 1 inch का कैमरा सेंसर +50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल कैमरा मौजूद हो सकता है। 32मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जो आपको काफी शानदार सेल्फी लेगा।

Xiaomi 14 Ultra Release Date

हालांकी , कंपनी इसकी कीमत को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। लॉन्चिंग देखे तो, Xiaomi 14 Ultra इसी महीने के लास्ट में Glabal लॉन्च की जायेगी। और यह शाओमी की तरफ से लेटेस्ट और फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। Xiaomi इसके पहले रेडमी k70 सीरीज को लॉन्च की थी इसके स्पेसिफिकेशंस, कीमत मैने पहले लिख चुका हूं आप यहां देख सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

Raushan

Hii, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button