खास बाते
- 2K रेजोल्यूशन वाली आईटीपीओ एमोलेड स्क्रीन होगा।
- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 मिल सकता है।
- Xiaomi 14 Ultra की लॉन्चिंग
Xiaomi 14 Ultra:
शाओमी स्माटफोन ब्रांड इसी महीने अपने नए फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन Xiaomi 14 अल्ट्रा को लॉन्च कर सकते हैं हालांकि, कंपनी पहले ही जानकारी दी थी की यह Xiaomi Mix Flip के साथ इसे पेश करेगी।
शाओमी कुछ महीनों अपना Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च की थी जिसमें शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो स्माटफोन शामिल थी। Xiaomi द्वारा ये पहले बताई गई थी किया अपने इस सीरीज में अल्ट्रा स्मार्टफोन के जोड़ सकते हैं।
Xiaomi 14 Ultra specification
शाओमी 14 अल्ट्रा में 2K रेजोल्यूशन वाली आईटीपीओ एमोलेड स्क्रीन होगा और इसके साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। चिपसेट की बात करे तो, इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 द्वारा संचालित होगा।
इस डिवाइस में आईपी IP68 वॉटर रेजिस्टेंट, USB type-c cable, HTML5 support, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 12 जीबी रैम के साथ आ सकते हैं।
Xiaomi 14 अल्ट्रा के कैमरा
इसमें पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल 1 inch का कैमरा सेंसर +50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल कैमरा मौजूद हो सकता है। 32मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जो आपको काफी शानदार सेल्फी लेगा।
Xiaomi 14 Ultra Release Date
हालांकी , कंपनी इसकी कीमत को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। लॉन्चिंग देखे तो, Xiaomi 14 Ultra इसी महीने के लास्ट में Glabal लॉन्च की जायेगी। और यह शाओमी की तरफ से लेटेस्ट और फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। Xiaomi इसके पहले रेडमी k70 सीरीज को लॉन्च की थी इसके स्पेसिफिकेशंस, कीमत मैने पहले लिख चुका हूं आप यहां देख सकते हैं।
इसे भी पढ़े :
- Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस हुई लीक डाइमेंसिट 9200 चिपसेट के साथ आ सकते है
- 4GB RAM, 5000mAh बैटरी के साथ धमाल मचाने आया Redmi A3 नया धांसू स्मार्टफोन क़ीमत 6,999 रूपये
- कम कीमत पर खरीदे Infinix Hot 40i स्मार्टफोन मिलेगा 5,000mAh बैटरी और 50MP धांसू कैमरा
- 5160एमएएच बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन कीमत बहुत कम