Xiaomi 14 सीरीज स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और लांचिंग तिथि (26th Oct)

Xiaomi 14 series

शाओमी बहुत जल्द अपने Xiaomi 14 फ्लैगशिप सीरीज को मार्केट में उतार सकती हैं, हालांकि शाओमी ने पहले खुलासा किया था कि इसी महीने शाओमी 14 सीरीज को लॉन्च करेगी। शाओमी ने ऑफीशियली बताया है कि Xiaomi 14 सीरीज की घोषणा 26 अक्टूबर को की जाएगी। यह इवेंट 7PM पर चीन में देखने को मिलेगा। जहां कंपनी हाइपरओएस और एक के साथ फोन पेश करेगी।

Xiaomi 14 series, Image Source-Gsmarena

शाओमी द्वारा इस इवनेट में हमें शाओमी 14 और Xiaomi 14 Pro देखने को मिलेंगे, ये दोनों स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ होंगे. जो  4एनएम टेक्नोलॉजी पर काम करती है। इसका शाओमी 14 अल्ट्रा बाद में भी लॉन्च की जा सकती है, हालांकि शाओमी ने इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

लीक के माने तो यह दोनों स्मार्टफोन काले, सफेद या हरे रंग में उपलब्ध होंगे। और इस दोनों स्मार्टफोन का वेरिएंट 16GB रैम और 1TB स्टोरेज हो सकती है। इसमें अभी 24जीबी रैम को लेकर शाओमी ने 14 सीरीज में कोई खुलासा नहीं किया है।

शाओमी 14 90 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी, जबकि शाओमी 14 प्रो 120 वाट की चार्जिंग के साथ आ सकते हैं।

अभी इसके कैमरा को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया। बाद में जब यह लांच होगी तो हम इसके बारे में और भी डिटेल्स जानेंगे।

यह भी पढ़े

Exit mobile version