Smartphones

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro की स्पेक्स हुई लीक (11th November 2023)

शाओमी स्माटफोन कंपनी बहुत जल्द अपना Xiaomi 14 सीरीज को मार्केट में उतारने वाला है। शाओमी 13 सीरीज के मुकाबले शाओमी के 14 सीरीज में काफी बदलाव भी किया जाएगा, और इसमें काफी तगड़ा फीचर्स भी मिल सकता हैं इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। और इस कैमरा के साथ आप 120X जूम भी कर सकते हैं इसके पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप है जिसमें मैन कैमरा, अल्ट्रावाइड और मैक्रो कैमरा दिया हो सकता है।

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro price, specifications
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro price, specifications | Image credit- GSMArena

शाओमी 14 सीरीज को लेकर इसका लीक सामने आया है चलिए इसके कुछ लीक और फीचर्स जानते है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के माने तो यह स्मार्टफोन 11 नवंबर को China में लॉन्च हो सकती हैं।

Xiaomi 14 & 14 Pro Display & Specifications

xiaomi 14 में 6.72-इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले हो सकता है और इसकी स्क्रीन रेजुलेशन 1400× 3200 पिक्सल है। रिफ्रेश रेट की बात करें तो 144हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिल सकता है इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग Gorilla ग्लास मिलता है। और यह स्मार्टफोन पंच होल डिस्पले के साथ आ सकता है।

Xiaomi 14 में कैमरा की बात करें तो पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप हो सकता है– 200-मेगापिक्सल का मैन कैमरा, 64-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा तथा 10-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी जबरदस्त होने वाला है सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा के मुकाबले। एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि वीडियो कॉलिंग के लिए इसके आगे की तरफ 32-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है जिसपर आप 4K पर 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग आराम से कर पाएंगे।

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro price, specifications | Image credit- GSMArena

इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें Snapdragon 8 Gen 3 लेटेस्ट प्रोसेसर होगा, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह काफी पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है। शाओमी का यह स्मार्टफोन Android v13 पर आधारित हो सकता है। यह स्माटफोन 12GB+16GB रैम और 256GB + 512GB + 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकती है।

चलिए बात करें इसकी बैटरी की तो शाओमी 14 में 4860mAh की बैटरी और 90Watt की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हो सकता है जबकि Xiaomi 14 Pro में 5,000mAh की बैटरी और 120 वाट का फास्ट चार्ज हो सकता है। यह चार्ज इस स्मार्टफोन को बहुत जल्द 0% से 100% कर देगा। इसकी बैटरी भी काफी पावरफुल है। बताया जा रहा है कि इसमें 50 वाट का रिवर्स चार्जिंग और 10 वाट का वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट हो सकता है।

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro price, specifications | Image credit- GSMArena

Xiaomi 14 में फीचर्स की बात की जाए तो इसमें under-display फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC सपोर्ट ब्लूटूथ v5.3, USB type-C 2.0 cable + OTG सपोर्ट, NFC सपोर्ट, IR Blaster जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Xiaomi 14 & 14 Pro Price In India ( कीमत)

चलिए बात करें इस स्मार्टफोन की लांचिंग की तो Xiaomi 14 series अगले महीने नवंबर में लॉन्च हो सकती है। जब यह स्मार्टफोन लॉन्च की जाएगी तो हम इसके बारे में और भी डिटेल्स आपको अपडेट कर देंगे।

Xiaomi 14 सीरीज की कीमत को लेकर अभी तक कोई भी खबर नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि Xiaomi 13 Series के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ा ज्यादा हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

लॉन्च हुआ रियलमी का Realme Narzo 60x धाकड़ स्मार्टफोन कीमत बहुत ही कम

Blancpain X Swatch की कीमत, लॉन्चिंग और बहुत कुछ

IQOO ने लॉन्च किया 20 हजार के निचे सबसे धांसू स्मार्टफोन, लड़कियां इसपर मर मिटी

Infinix Zero 30 5G और IQOO Z7 Pro में अंतर – कौन सा है बेस्ट

Infinix Zero 30 5G Full Review In Hindi – Gadgets Hindi

Realme लॉन्च किया 64जीबी रैम और 2TB स्टोरेज वाला पहला स्मार्टफोन देख के होश उड़ जायेंगें आपके

कम कीमत में लॉन्च हुआ Moto G54 5जी स्मार्टफोन, मिलेंगे गज़ब के फिचर्स

vivo ने लॉन्च किया अपना सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन, लड़कियां देखकर मर मिट कीमत बहुत ही कम

10,000mAh बैटरी और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Pad 6 Max, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Subh

Hey guys, My Name is Subh. I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button