Technology

WhatsApp Channel क्या है और कैसे बनाए? | व्हाट्सएप चैनल से पैसा कैसे कमाए?

व्हाट्सएप ने हाल ही में भारत में अपने WhatsApp Channel फीचर को लॉन्च करने की घोषणा की है। व्हाट्सएप अपने व्हाट्सएप मोबाइल ऐप में ही इस नया फिचर को लाया है आप अपने दोस्तों को चैनल में जोड़ सकते है टेलीग्राम, यूट्यूब चैनल की तरह। मेटा कंपनी इस व्हाट्सएप चैनल फीचर को लगभग 150 से अधिक देशों में लॉन्च किया गया है। चलिए जानते है की व्हाट्सएप चैनल क्या होता है, व्हाट्सएप चैनल के फीचर्स और व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाते हैं चलिए विस्तार से समझते हैं।

WhatsApp Channel क्या है?

व्हाट्सएप चैनल हाल ही में व्हाट्सएप में ऐड किए गए एक नया फीचर है यह फिचर एडमिन को बड़ी संख्या में फॉलोअर्स को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने की अनुमति देता है। यह चैनल आपका निजी हैं, इसलिए फ्लॉवर्स एक-दूसरे की संपर्क जानकारी नहीं देख सकते हैं या एक-दूसरे से सीधे मैसेज नहीं कर सकते हैं। जैसे आप टेलीग्राम पर चैनल बनाते हैं ठीक उसी प्रकार आप व्हाट्सएप पर भी चैनल बना सकते हैं।

WhatsApp channel kaise banaye, features

व्हाट्सएप चैनल का फीचर अभी बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया है अगर आपके पास बीटा वर्जन है तो आपको ये फीचर आसानी से मिल जायेंगे। आप इस सेम प्रोसेस को फॉलो करके आईफोन में भी चैनल बना सकते है। WhatsApp चैनल पर आप कोई भी सेलिब्रिटी या बड़े-बड़े चैनल को खोज कर सकते है जो व्हाट्सएप चैनल बनाए होंगे, उसके बाद इसे फॉलो भी कर पायेंगे और सबसे खास बात है कि आपको इसमें आपका नंबर भी नहीं जाएगा, जैसे आप व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होते हैं तो आपका नंबर यहां पर दिख जाता है लेकिन आप इस चैनल में जॉइन होंगे तो आपका मोबाइल नंबर यहां पर नहीं दिखेगा।

इसे भी पढ़ेKundli GPT AI क्या है और यह कैसे काम करता है? Kundli GPT के फायदे और नुकसान

व्हाट्सएप चैनलों का उपयोग कहां हो सकता है?

व्हाट्सएप चैनलों का उपयोग व्यवसायों, संगठनों और व्यक्तियों द्वारा अपने दर्शकों के साथ समाचार, अपडेट और अन्य जानकारी साझा करने के लिए किया जा सकता है। उनका उपयोग शैक्षिक उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है, जैसे छात्रों को पाठ्यक्रम सामग्री या शिक्षकों को फीडबैक प्रदान करना हो।

व्हाट्सएप चैनल की प्रमुख विशेषताएं क्या है?

उन्नत निर्देशिका ( Enhanced Directory): लोग व्हाट्सएप चैनल के जरिए उन चैनल को ढूंढ सकता है जो उनके देश के अनुसार पहले से ही फ़िल्टर किए गए हैं। इसके अलावा, वे ऐसे चैनल भी देख सकते हैं जो लोकप्रिय, सबसे सक्रिय और नए हैं। जैसे कोई सेलिब्रिटी या पॉपुलर सिंगर हो

प्रतिक्रियाएँ (Reaction): यूजर अपनी रिएक्शन देने और समग्र रिएक्शन की गिनती देखने के लिए इमोजी के साथ रिएक्शन कर सकता हैं। हालाँकि, आपके द्वारा रिएक्ट व्यक्त की गई इमोजी फॉलोअर्स को दिखाई नहीं देगी।

अग्रेषित करना (Forwarding): हर बार जब आप किसी अपडेट को चैट या ग्रुप में अग्रेषित / फॉरवर्ड करते हैं, तो इसमें आपके लिंक के साथ एक सोर्सिंग चैनल शामिल होगा। जिस पर यूजर क्लिक करके आपके चैनल और आपके चैनल के बारे में जान सकता है, जिस तरह आप यूट्यूब पर किसी वीडियो में कमेंट करते है और कमेंट वाले लोगों पर क्लिक करके उसका चैनल पर जा सकते हैं, ठीक उसी प्रकार ।

व्हाट्सएप चैनल फीचर अभी सबके लिए अवेलेबल नहीं है यह अभी बीटा वर्जन में काम करता है। अगर आपके पास व्हाट्सएप का बीटा वर्जन अपडेट है तो आप इसका उपयोग कर पाएंगे, यह कुछ दिन बाद सबके लिए अवेलेबल हो जाएगा।

whatsapp channel features

नोट – आप व्हाट्सएप बिजनेस ऐप के माध्यम से भी इस चैनल तक पहुंच सकते हैं। नई सुविधा का उपयोग करने के लिए, सुनिश्चित करें कि यह लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया गया है।

व्हाट्सएप चैनलों का उपयोग कैसे किया जा सकता है:

  • एक समाचार संगठन अपने अनुयायियों के साथ ब्रेकिंग न्यूज कहानियां और अन्य अपडेट साझा करने के लिए।
  • एक स्कूल छात्रों को पाठ्यक्रम सामग्री, घोषणाएँ और अन्य जानकारी प्रदान करने के लिए व्हाट्सएप चैनल का उपयोग हो सकता है।
  • कोई व्यवसाय अपने ग्राहकों के साथ उत्पाद अपडेट, प्रचार और अन्य जानकारी साझा करने के लिए।
  • एक गैर-लाभकारी संगठन अपने उद्देश्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और समर्थकों से दान मांगने के लिए व्हाट्सएप चैनल का उपयोग कर सकता है।
  • एक सामुदायिक समूह कार्यक्रम आयोजित करने, समाचार और ताज़ा अपडेट साझा करने या फिर समुदाय के सदस्यों से जुड़ने के लिए भी व्हाट्सएप चैनल का उपयोग हो सकता है।

व्हाट्सएप चैनल का उपयोग करने के लिए, आपको सबसे पहले एक चैनल ढूंढना होगा जिसे आप फ़ॉलो करना चाहते हैं। आप व्हाट्सएप के अपडेट टैब में चैनल का नाम खोजकर ऐसा कर सकते हैं। एक बार जब आपको वह चैनल मिल जाए जिसे आप फ़ॉलो करना चाहते हैं, तो चैनल नाम के आगे “+” बटन पर टैप करे।

व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

अपने मोबाइल में व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ऐप को Playstore पर जाकर अपडेट करना है,अपडेट होने के बाद व्हाट्सएप ओपन करे। उसके बाद आपको स्टेटस वाले ऑप्शन में अपडेट टैब पर क्लिक करना है, फिर आपको चैनल में प्लस (+) पर क्लिक करना होगा। जैसे आप क्लिक करेंगे WhatsApp Channel के टर्म्स एंड कंडीशंस लिखा हुआ मिल जाएगा, जैसे आप किसी को फॉलो करते है तो आपका नंबर सामने वाला के पास नहीं जाएगा, आपका प्राइवेसी का ध्यान रखा जाएगा, आप नया चैनल को ढूंढ सकेंगे। उसके बाद आपको Agree and Conditions” पर क्लिक करना है।

How to Create Whatsapp Channel

जैसे आप एग्री पर क्लिक करते है तो आपके सामने बहुत सारे चैनल देखने को मिल जाता है आप All पर क्लिक करके इंडिया का पॉपुलर चैनल देख सकते हैं। यहां पर आपको कई चैनलों का ऑप्शन भी मिलता हैं– Most Popular, New Channel, Active Channel

How to Create Whatsapp Channel

जिस भी चैनल को आपको फॉलो करना है उस पर आपको Tap कर देना है टैप करने के बाद आप इस चैनल को फॉलो या सब्सक्राइब कर लेंगे।

उसके बाद यह चैनल आपके स्टेटस वाले ऑप्शन में दिख जाएगा फिर आप इस चैनल में जाकर सारे मैसेज, वीडियो देख सकते है जो एडमिन द्वारा डाला गया है।

How to Create Whatsapp Channel

आप अगर फोलो किए गए चैनल का नोटिफिकेशन बंद करना चाहते है, तो उस चैनल सेटिंग के तीन डॉट पर क्लीक करके उसका नोटिफिकेशन भी बंद कर पायेंगे। अनफॉलो या अनसब्सक्राइब करने के लिए आपको बस तीन डॉट पर क्लिक करना होगा फिर आप से अनब्लॉक भी कर देंगे।

WhatsApp channel create, features

जब आप एक बार अपना चैनल बना लेते हैं, तो आप उनके साथ चैनल का लिंक साझा करके फ़ॉलोअर्स को जोड़ना शुरू कर सकते हैं। आप अपने चैनल को सोशल मीडिया और अन्य वेबसाइट पर भी प्रमोट कर सकते हैं , जिससे आपके फ्लॉवर्स और भी बढ़ेंगे।

व्हाट्सएप चैनल से पैसा कैसे कमाए?

आप व्हाट्सएप चैनल बनाकर इससे पैसा भी कमा सकते हैं हालांकि व्हाट्सएप ने अभी चैनल मोनेटाइजेशन के बारे में नही बताया हैं, लेकिन फ्यूचर में अगर यह सक्सेस रहता है तो व्हाट्सएप अपने व्हाट्सएप चैनल में भी मोनेटाइजेशन का ऑप्शन अवेलेबल कर देगा। फिलहाल व्हाट्सएप ने अभी इस फीचर में मोनेटाइजेशन का ऑप्शन नहीं लाया है, आप अपने चैनल में फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर बढ़ाकर पैसा कमा सकते हैं। जिस तरह  यूट्यूब अपने यूट्यूब वीडियो को मॉनिटाइज करके पैसा कमाता है

इसे भी पढ़े – प्रभास के Kalki 2898 AD फिल्म | कलयुग पर आधारित मूवी – कल्कि अवतार

Subh

Hey guys, My Name is Subh. I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button