RCS Message क्या है? | What is RCS Google Message?

RCS Message Kya Hai?

RCS का Full फॉर्म “Rich Comunication System” है आरसीएस ऐसा प्रोटोकॉल या मैसेजिंग सिस्टम है जिसे गूगल द्वारा बनाई गई है। RCS मैसेज सिस्टम WhatsApp, टेलीग्राम को टक्कर देता है। इसमें आप नॉर्मल एसएमएस करते हैं तो यह नॉर्मल न होकर एंक्रिप्टेड एसएमएस हो जाता है।

What is RCS Google Message

आरसीएस मैसेजिंग सिस्टम गूगल द्वारा बनाई गई है। आप जो भी मैसेज करते है वह नॉर्मली टेस्ट में जाता हैं लेकीन, इसमें खास बात है की अपने टेक्स्ट के साथ इमेज भी भेज पायेंगे और यह end-to-end encrypted होगा जिसे सामने वाला ही पढ़ पायेगा। यह नॉर्मल एसएमएस नेटवर्क प्रोवाइडर को सपोर्ट करता है।

RCS Message Android में आता है?

What is RCS Google Message

इसे अभी गूगल एंड्रॉयड में ही जारी किया गया है एप्पल अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया है। कुछ दिनो बाद ये सारी डिवाइस में उपलब्ध हो जायेगा । एंड्रॉयड के सभी स्मार्टफोन में आरसीएस सपोर्ट करते है, इसे नॉर्मल भी उपयोग किया जा सकता है और इंटरनेट का उपयोग करके मल्टी मिडिया भेजने के लिए भी चलता है।

RCS Message का उपयोग कैसे करें?

इसका उपयोग करने के लिए आप अपने मैसेज में जाए और यहां पर अपने दोस्त का नंबर सेलेक्ट करे । कोई भी मैसेज टाइप करें साथ में यहां पर आपको इमेज लगाने का ऑप्शन दिख जाएगा आप यहां से कोई भी इमेज या मल्टीमीडिया सेलेक्ट करके अपने दोस्त को भेज सकते हैं और वही तो आरसीएस चैट का कमाल है।

RCS Message use

आरसीएस कम्युनिकेशन सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से कोई भी ऐप इंस्टॉल नहीं करना होगा आप मैसेज ऐप के साथ ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। आरसीएस मैसेजिंग सिस्टम को एंड्रॉयड पहले इसे सपोर्ट करता है लेकिन वह पहले काम नहीं कर रहा था इसे पूरी तरह से जारी होने के बाद यह सभी एंड्रॉयड डिवाइस में काम करता है।

RCS Message में मिलने वाले फीचर

बात रही फीचर की, आरसीएफ मैसेज भेजने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नही होती है। लेकिन व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि का उपयोग करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। ऐसे बहुत से लोग है जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करते उनके लिए आरसीएस मैसेजइंग बहुत बेहतरीन ऑप्शन है। जहां तक यह लोकेशन, फ़ोटो, विडियो जैसे मल्टीमीडिया को सपोर्ट करता है और यह एंड तो एंड encrypted है

यह भी पढ़ेOpenAI SORA क्या है? Text To Video AI Sora Hindi

यह भी पढ़ेगैलेक्सी एआई फिचर्स क्या है ?? जाने पूरा जानकारी

Leave a Comment