गूगल जेम्मा क्या है? | Google Gemma Kya Hai Hindi

Google Gemma:

अभी हाल में गूगल अपना नया एआई गूगल Gemma को लॉन्च किया है जिसकी हाइप मार्केट में बहुत ज्यादा बनी हुई है। चलिए जानते हैं कि गूगल जेम्मा क्या है और यह बार्ड, चैट जीपीटी, गूगल जेमिनी से कैसे है अलग।

Google Gemma क्या है?

जेम्मा गूगल की तरफ से आने वाली लेटेस्ट ओपन सोर्स सिस्टम है। इसे इंडिविजुअल डेवलपर्स, लर्नर्स और स्टूडेंट्स को उपयोग करने के लिए गूगल जेम्मा एलएलएम (LLM) नाम की एक सीरीज लॉन्च किया है। Google के अनुसार, इसका नाम लैटिन शब्द “जेम्मा” से लिया गया है, जिसका अर्थ “कीमती पत्थर” है।

Google Gemma Kya Hai

Google DeepMind और अन्य Google टीमों द्वारा विकसित, हल्के अत्याधुनिक ओपन मॉडल का जेम्मा परिवार जेमिनी मॉडल के समान तकनीक और अनुसंधान पर आधारित है। जेम्मा जेमिनी से प्रेरित है।

इसे भी पढ़ेKundli GPT AI क्या है और यह कैसे काम करता है? Kundli GPT के फायदे और नुकसान

जेम्मा से पहले मौजूद है Llama

Google Gemma Kya Hai

मार्केट में मौजूद पहले से चैटजीपीटी, Perplexity AI, क्लाउड एआई, जेमिनी यह सारे के सारे एलएलएम मॉडल्स है जो किसी न किसी कंपनी के ऊपर डिपेंड्स है। इसलिए गूगल जेमिनी लांच किया है जिसे इंडिविजुअल डेवलेपर्स, लर्नर्स इसका उपयोग कर सकता है। जेम्मा एआई को फ्री में कोई भी में उपयोग कर सकता है।

गूगल ऐसा करने वाला पहला नहीं है जो इंडिविजुअल जेम्मा को लांच किया है इसके पहले फेसबुक ने भी अपने Llama नाम के ओपन सोर्स को लांच किया है। जिसको डेवलपर्स पहले से यूज कर रहे हैं।

पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQs):

गूगल जेम्मा एआई कब लॉन्च हुई?

जेम्मा फरवरी 2024 को गूगल द्वारा लांच की गई।

गूगल जेम्माक्या है?

इंडिविजुअल डेवलपर्स, लर्नर्स और स्टूडेंट्स को उपयोग करने के लिए गूगल जेम्मा एलएलएम (LLM) नाम की एक सीरीज लॉन्च किया है।

क्या गूगल जेम्मा का उपयोग करना फ्री है?

हां, इसे डेवलपर्स, लर्नर्स मुफ्त उपयोग कर सकते है।

Leave a Comment