वीवो का Vivo Y21 स्मार्टफोन मार्केट में काफी धमाल मचा रहा है इसमें आपको 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज आता है, वीवो का यह स्मार्टफोन जब मार्केट में लॉन्च हुआ था तो इस फ़ोन को काफी लोगो ने खरीदा था और अभी भी इस बजट स्मार्टफोन को लोग खरीदना चाह रहे है।
आज हम बात करेंगे वीवो की तरफ से आनी वाली vivo Y21 की यह स्मार्टफोन दिखने में काफी प्रीमियम और इसका डिजाइन काफी अच्छी है आपको मालूम है, vivo अपना कैमरा और स्टाइलिश स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। चलिए देखते है इसके स्पेसिफिकेशंस और अन्य फीचर्स ।
इसे भी पढ़े – Realme ने लांच किया 200MP वाला स्मार्टफोन सैमसंग की बोलती बंद
Vivo Y21 स्पेसिफिकेशंस, फिचर्स
वीवो के इस स्मार्टफोन में आपको 6.51-inch का IPS LCD display मिल जाता है, जिसका स्क्रीन रेजुलेशन 720 x 1600 पिक्सल्स है, और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। यह स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB / 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके बैटरी की बात करे तो इसके अंदर 5,000एमएएच battery और 18W की Fast चार्जर मिल जाता है।
इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक हेलिओ P35 4जी चिपसेट मिल जाता है। (Mediatek MT6765 Helio P35 ) और यह स्मार्टफोन Android 11, पर आधारित Funtouch 11.1 पर चलता है यह प्रोसेसर एक नॉर्मल यूजर के लिए काफी पॉवरफुल है।
इसमें पीछे की ओर दो कैमरा सेटअप मिलता है 13मेगापिक्सल + 2मेगापिक्सल का इसके आलावा सेलफी के लिए आगे की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।
वीवो Y21 स्मार्टफोन में फीचर्स की बात करे तो इसमें WLAN (Wi-Fi )सपोर्ट, यूएसबी Type-C केबल + OTG सपोर्ट, साइडफिंगर प्रिंट सेन्सर, HTML का सपोर्ट इसके अलावा अन्य फीचर्स मिलते है।
Vivo Y21 Price in India
इंडिया में इस स्मार्टफोन की कीमत 12,000 रुपए के नीचे है अगर आप कोई बजट स्मार्टफोन 10,000 के अंदर लेना चाहते तोइसकी खरदरी कर सकते हैं ।
Your queries:
- वीवो 4 64 रेट
- वीवो मोबाइल 4 64
- वीवो y21
- वीवो 4 64
- vivo y21 price 4 64
- वीवो फोन 4 64
- vivo y21 price 2024
- वीवो का फोन 4 64
- मोबाइल vivo y21
- vivo y21 kimat