Vivo Y200 Pro धांसू स्मार्टफोन के कीमत और स्पेसिफिकेशन आया सामने 12GB RAM और 64MP कैमरा है

16,000 रूपये की कीमत पर लॉन्च हुआ Vivo Y200 प्रो स्माटफोन इसमें होगा 64MP कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट और बहुत कुछ मिलता है। फोन को अन्य बाजारों के साथ भारतीय बाज़ार में भी पेश किया जायेगा। ब्रांड पिछले साल अक्टूबर में विवो Y200 को लॉन्च किया है ।

Vivo Y200 Pro Display & Performance

वीवो मोबाइल Y200 प्रो दो मॉडल के साथ आता है और यह फोन विवो Y29e स्मार्टफोन के रिब्रांडेड संस्करण होंगे।

Y200 प्रो 6.67-इंच 1080×2400 120 Hz AMOLED टचस्क्रीन के साथ 1,150-नाइट पीक ब्राइटनेस मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करे तो, इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 695 चिसपेट मिलता है।

डिवाइस में 4,800एमएएच की बैटरी और 44 वाट के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है इसका स्क्रीन हल्का कर्व है।

यह भी पढ़ेRedmi Note 13 Pro+ Mystic Silver color के स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Vivo Y200 Pro RAM/ ROM

यह स्मार्टफोन 8GB/ 12 जीबी RAM और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध की जाएगी, विवो वाई200 प्रो स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित Funtouch OS पर चलता है।

Vivo Y200 Pro Camera

इस स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल “ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेश” OIS कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा होंगे साथ में, एक स्मार्ट Auro लाइट भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50मेगापिक्सल का कैमरा है।

Vivo Y200 Pro Price in India, Launch date

इसकी लॉन्चिंग के बात करे तो यह स्मार्टफोन 10 अप्रैल को लॉन्च की जा सकती है और , इसकी कीमत (8GB +256GB) के लिए 20,000 रुपए से ₹25,000 के नीचे देखने को मिल सकता है । डिवाइस कई रंगों में उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ेLenovo Thinkbook 14/16 लैपटॉप स्पेसिफिकेशंस, कीमत, लॉन्चिंग और बहुत कुछ

Source

Leave a Comment