Vivo Y18e 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और लॉन्चिंग तिथि और बहुत कुछ

Vivo Y18e 5G की कीमत

जल्द लॉन्च हो रही है वीवो के वाई18e 5G स्मार्टफोन मिलेगा धांसू कैमरा और लंबी बैटरी, वी18e हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से प्रमाणन प्राप्त हुआ है । इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर भी V2350 है लॉन्चिंग की बात करे तो, यह स्मार्टफोन मार्च महीने में लॉन्च की जाएगी यह कंपनी की तरफ से बजट स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है। इसकी कीमत ₹12,990 हो सकते है।

Vivo Y18e 5g

पिछले साल विवो Y17s स्मार्टफोन सिंगापुर भारतीय मार्केट के लिए लांच किया गया था। डिवाइस में 6.56-इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले जिसमें 720 x 1612 पिक्सल का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन, 60 Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलता है। इसमें डिस्प्ले ब्राइटनेस 840 निट्स तक मिल जाती है ।

इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप, एक एलइडी फ्लैश मिल जाता है । जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा से लैस है। इसमें आप नेक्स्ट लेबल की फोटोग्राफी कर सकते हैं।

Vivo Y17s में डाइमेंसिटी G85 चिपसेट मिल जाता है जो 6GB LPDDR4x रैम और 128 जीबी eMMC 5.1 स्टोरेज शामिल है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित फन टच OS 13 पर चलता है।

विवो वाई17s में 5,000एमएएच की बैटरी और 15W की फ़ास्ट चार्जर मौजूद थी। ये स्पेसिफिकेशन विवो वाई17s के बताई गई है। हालांकि, Vivo Y18e के स्पेसिफिकेशन अभी भी गुप्त है।

विवो Y18e 5G मिलने वाली कनेक्टिविटी

इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए 5.0 का समर्थन मिल जाता है, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल सिम कनेक्टिविटी, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, एनएफसी सपोर्ट जैसे सुविधाएं शामिल है ।

यह भी पढ़ेबाजारों में धमाल मचाने आया Vivo Y100t 5G स्मार्टफोन मिलेगा 5,000 mAh बैटरी, 12GB RAM और बहुत कुछ

Exit mobile version