आज हम Vivo x80 और Vivo x90 में अंतर बताएंगे कि, आपको इस दोनों स्मार्टफोन में से कौन-सा फोन लेना चाहिए। विवो का यह दोनो स्मार्टफोन फ्लैगशिप है और यह विवो की तरफ़ से बहुत ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन है।
Vivo X80 और vivo X90 की स्क्रीन क्वालिटी
विवो एक्स80 और X90 यह दोनो 5जी फोन है. इस दोनों स्मार्टफोन में 6.78-इंच का कर्वड AMOLED डिस्पले मिल जाता है और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है जिसका डिसप्ले क्वालिटी जबरदस्त है। इसके प्रोसेसर की बात करे तो vivo x80 में MediaTek Dimensity 9000 5जी चिपसेट मिलता है, वहींं X90 में मीडियाटेक Dimensity 9200 चिपसेट दिया गया है। यह दोनो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित Funtouch 12 पर चलता है।
इसके रैम और स्टोरेज की बात करे तो vivo X80 में 8GB+12GB रैम और 128GB+256GB मेमोरी मिल जाता है। वहीं, विवो X90 में 8GB+12GB रैम और 128GB+256GB+ 512GB स्टोरेज मिल जाता है इसमें UFS 4.0 – 256/512GB का सपोर्ट है।
इसके बैटरी की बात करे तो विवो एक्स80 में 4,810mAh की बैटरी और 120वाट फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है और वहीं, vivo X90 में भी यही बैटरी मिलता है। इस दोनों फोन में 120वाट का चार्जर है जो इसे 8 मिनट में 50% चार्ज कर देगा।
vivo X80 और Vivo X90 में दमदार कैमरा
अब बात करे वीवो एक्स 80 और एक्स90 में कैमरा की तो इस दोनो फोन में तीन कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का OIS मैन कैमरा मिलता है इसके अलावे 12मेगापिक्सल + 12मेगापिक्सल का अन्य दो कैमरा दिया गया है। और इसमें सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए आगे की तरफ 32मेगापिक्सल का कैमरा है जिसपर आप 1080p पर 4K रिकॉर्ड कर सकते है ।
vivo X80 और Vivo X90 की कीमत ( Price In India)
इसकी कीमत की बात करे तो विवो एक्स80 8जीबी +128जीबी की कीमत 43,000 रुपए है और Vivo x90 (8जीबी+256जीबी ) की कीमत 79,000 रुपए है. यह दोनो स्मार्टफोन आपको तीन कलर में मिलती है- Black, Sky Blue, Red में आप इसपर एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते है ऑनलाइन खरीदारी पर|
इसे भी पढ़े – लॉन्च हुआ एप्पल का सबसे सस्ता कंप्यूटर, कीमत बेहद बहुत ही कम और मिलेंगे तगड़े फिचर्स