Vivo X100 vs x100 Pro में क्या है अंतर, इस दोनों में से कौन-सा फोन ले?

आज मेरे पास विवो की तरफ से विवो X100 और X100 प्रो दो स्मार्टफोन है। कंपनी की तरफ से यह दोनों एक फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन है इससे आप काफी अच्छी क्वालिटी में DSLR लेवल की फोटोग्राफी कर सकते हैं। चलिए इस दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालें।

Vivo X100, Vivo X100 Pro Display & Performance

इस दोनों फोन में 6.7-इंच की fullHD+ कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। विवो X100 प्रो में 3000 निट्स की पिक ब्राइटनेस है जो आपको काफी अच्छी डिस्पले क्वालिटी प्रदान करता है।

इसके प्रोसेसर की बात करें तो विवो एक्स100 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया गया है। वहीं X100 प्रो में भी MTK Dimensity 9300 (4nm) फ्लैगशिप चिपसेट मिल जाता है। यह दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित Funtouch 14 पर चलता है, जबकि चीन में यह ओरिजिनOS 4 पर लॉन्च किया गया है।

vivo X100, Vivo X100 Pro Camera Quality

इस दोनों फोन में पीछे की तरफ एक गोलाकार कैमरा सर्कल है जिसमें तीन कैमरा और एक एलइडी फ्लैशलाइट मौजूद है। विवो X100 में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस शामिल है, जबकि Vivo X100 प्रो में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस कैमरा मिल जाता है।

विवो X100 प्रो के मेन कैमरे से आप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर कर सकते हैं। वहीं विवो X100 5G में 4K/30fps सपोर्ट करता है। इस दोनों फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।

Vivo X100, Vivo X100 Pro Battery

विवो X100 5G में 100 वाट चार्जर के साथ 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है। वहीं, विवो X100 प्रो में 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ 5,400 एमएएच की बैटरी मिल जाता है इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है जो विवो एक्स100 5जी में नहीं मिलता है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें अंडर-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, HTML5 का सपोर्ट, NFC support, ब्लूटूथ वर्जन 5.4, यूएसबी Type-C 3.2 चार्जिंग पोर्ट, 5G कनेक्टिविटी, OTG दिया गया है.

क्या है कीमत विवो X100, विवो X100 प्रो की

कीमत की बात करें तो विवो X100 दो वेरिएंट में आता है. 12GB + 256GB और 16GB + 512GB स्टोरेज में जिसकी कीमत क्रमशः 63,999 रूपये, 69,999 रूपये है। जबकि, विवो X100 प्रो एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है 16GB RAM+ 512GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 89,999 रूपये है। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपके लिए Vivo X100 प्रो बहुत ही अच्छा ऑप्शन रहेगा।

यह भी पढ़े – 5,000mAh बैटरी, 8जीबी रैम के साथ धमाल मचाने आया Huawei Enjoy 70 Pro स्मार्टफोन जाने कीमत बहुत कुछ

Exit mobile version