Vivo X100 Ultra:
विवो का न्यू फ्लैगशिप स्मार्टफोन विवो X100 Ultra बाज़ार में तबाही मचाने के लिए तैयार है। पिछले साल ब्रांड दो फ़ोन को लॉन्च की थी जिसमें विवो X100 और एक्स100 प्रो शामिल है, यह दोनों कैमरा फोन है जो डीएसएलआर लेवल की फोटो कैप्चर करता है।
Gizmochina के अनुसार, ब्रांड वीवो X100 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लांच कर सकती है इसकी जानकारी चाइनीज सोशल मीडिया Weibo पर पुष्टि की गई।
Vivo X100 Ultra Specifications leaks
रिर्पोट के अनुसार, X100 Ultra में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ क्वाड HD+ E7 AMOLED डिस्प्ले मिल सकते है। प्रोसेसर की बात करे तो, इसमें क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट होंगे।
इसमें Sony के Lytia LYT-900 सेंसर का उपयोग करने वाला 50 MP का मुख्य कैमरा और साथ ही एक अल्ट्रावाइड होगा। टेलीफोटो, और 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम और 200x डिजिटल ज़ूम के लिए 100 मिमी समतुल्य फोकल लंबाई के साथ एक अतिरिक्त 200मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो।
एक्स100 अल्ट्रा हैंडसेट में सैटेलाइट कनेक्टिविटी, इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 5G कनेक्टिविटी जैसे सुविधाएं मिल जाता है।
ब्रांड अपने कैमरा क्वालिटी और स्टाइलिश फोन मार्केट में लॉन्च करती है। Vivo इसके पहले अपने कई बजट स्मार्टफोन को मार्केट में उतारी है Vivo T3 5जी, Y200e ये सारी बजट स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है।
यह भी पढ़े – लॉन्च हुआ ZTE Axon 60 Ultra स्मार्टफोन मिलेगी 6,000 mAh बैटरी और Snapdragon 8 जेन 2 पावरफुल प्रोसेसर
यह भी पढ़े – 12GB RAM और 5000mAh की बैटरी के साथ आ रहा Infinix GT 20 Pro 5G स्मार्टफोन कीमत में होगा कम