vivo X100 series: विवो X100 सीरीज  LPDDR5T DRAM के साथ आयेंगे

vivo X100 series:
वीवो का अगला सीरीज विवो x90 के बाद विवो X100 जल्द लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है, विवो द्वारा एक लीक सामने आई है कि वीवो एक्स100 सीरीज में तीन फोन होंगे. vivo X100, X100 Pro और vivo X100 प्रो प्लस शामिल है।

vivo X100 series with LPDDR5T DRAM, Image source- Gsmarena

इसमें चिपसेट को लेके बात की जा रही है कि वीवो एक्स100 सीरीज में मीडियाटेक के आगामी डाइमेंशन 9300 और क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 लेटेस्ट चिपसेट हो सकते हैं। तथा विवो x100 सीरीज एंड्रॉयड 13 पर आधारित होगा, आपको मालूम हुआ कि गूगल ने हाल में अपना Android 14 OS को लांच किया है जो कि एंड्रायड 13 से बिल्कुल हटके है, काफी नए-नए फीचर्स भी इसमें ऐड किए गए हैं. फ्यूचर में आने वाले फोन में एंड्रॉयड 14 ही आएगी।

Also Read – Huawei nova 11 SE स्पेसिफिकेशंस, कीमत और बहुत कुछ

विवो X100 सीरीज के सभी फोन के UFS 4.0 स्टोरेज के समर्थन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। विवो एक्स 100 सीरीज़ के सभी डिवाइस बाजार में सबसे तेज़ उपलब्ध DRAM लाएंगे। LPDDR5T जिसका मतलब लो पावर डबल डेटा रेट 5 टर्बो है, जो 9.6 Gbps तक की ऑपरेटिंग स्पीड प्रदान करता है यह अधिकांश मौजूदा फ्लैगशिप पर पाए जाने वाले LPDDR5X DRAM से 12.5% तेज होंगे।

विवो एक्स 100 सीरीज़ दिखने में काफी कूल और प्रीमियम लूक के साथ आएगा। वीवो के पिछले सीरीज x90 से X100 में बहुत सी चेंजिंग देखने को मिलेगी। जैसे पहले से और भी कैमरा बेहतर होगा नए-नए फीचर ऐड किए जाएंगे।

Exit mobile version