vivo X100 Pro+ की कीमत ,लॉन्चिंग, स्पेसिफिकेशन और बहुत कुछ

Vivo X100 Pro+ 5G : वीवो स्मार्टफोन कम्पनी अभी एक से बढ़कर एक तगड़े स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर रही है, विवो द्वारा जल्द ही लांच होने वाला नया लेटेस्ट Vivo X100 Pro+ 5G स्मार्टफोन मार्केट में उतारने के लिए तैयार है। इसमें मिलेंगे 7,100एमएएच की लिथियम पॉलीमर बैटरी, 200 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 250वाट की फास्ट चार्जिग का सपोर्ट। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 लेटेस्ट 5जी प्रोसेसर जो काफी पावरफुल टेक्नोलॉजी बेस्ड है। वीवो स्मार्टफोन कम्पनी वैसे भी अपने शानदार कैमरा क्वालिटी, स्टाइलिश फोन के लिए जानी जाती है।

vivo 100 pro+ price, features, specifications
vivo 100 pro+ price, features, specifications

आज से कुछ महिनों पहले वीवो ने अपना vivo V27 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जो मार्केट में काफी जायदा बिकी है और लोग अभी भी इसे खरीद रहे है, इसमें भी काफी तगड़े फीचर्स, स्पेसिफिकेशन मिलते है। वीवो की तरफ से आनी वाली वीवो X100 प्रो प्लस स्मार्टफोन के स्पेस और फीचर्स जानेंगे।

Vivo X100 Pro+ 5G की स्पेसिफिकेशन

vivo के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का HDR10+ AMOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसका एमोलेड स्क्रीन की रेजुलेशन 1440 x 3200 पिक्सल है। जिसकी डिस्पले क्वालिटी काफी शानदार होने वाली है। इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें काफी पावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रोगन 8 जेन 3 लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेंगे। वही इस स्मार्टफोन में आपको Android version 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का फुल सपोर्ट और अपडेट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें – Oppo ने लॉन्च किया 12,000 के निचे अपना सस्ता स्मार्टफोन

इसके बैटरी की बात की जाए तो 7,100एमएएच की बैटरी और 250वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। वह यूएसबी टाइप सी चार्जिंग के साथ फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताए जा रहा है की 50 वाट की रिवर्स चार्जिग का सपोर्ट भी होगा।

vivo 100 pro+ price, features, specifications

इसके रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो विवो द्वारा लांच किए जा रहे Vivo X100 Pro Plus मोबाइल फोन में आपको तीन अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलेगा | जिसमें आपको 16 जीबी+24 जीबी RAM और 256 जीबी+512 जीबी+1टीवी स्टोरेज के साथ लॉन्च की जायेगी।

Vivo X100 Pro+ 5G की कैमरा क्वालिटी

इसमें 200मेगापिक्सल का OIS कैमरा होगा जो शानदार फोटो निकालेगा, 50-मेगापिक्सल का मैन कैमरा Sony आईएमएस989 सेंसर के साथ होगा। सोनी का यह सेंसर वीवो के पिछले सीरीज में x90 प्रो प्लस में यूज किया गया था और 20-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस हो सकता है। और एक एलईडी फ्लैश लाईट, वहीं इन कैमरा की मदद से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग ही नहीं बल्कि 8K लेवल वीडियो रिकॉर्डिंग शानदार तरीके से कर पाएंगे |

vivo 100 pro+ price, features, specifications

सेल्फी की बात की जाए तो फ्रॉन्ट में 32मेगापिक्सल का कैमरा होगा जिसपे आप 8K पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे।

Vivo X100 Pro+ 5G Features (फीचर्स)

आईए एक नज़र इसके फीचर्स डाले, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्राउजिंग की लिए एचटीएमएल 5, यूएसबी टाइप-सी Cable, OTG सपोर्ट NFC, इन्फ्रारेड पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, 32-बिट/192kHz ऑडियोकम, आईपी68 पानी के प्रतिरोध के लिए इसके आलावा और भी कई फीचर्स मिल जाती है ।

Vivo X100 Pro+ Price In India (इंडिया में इसकी कीमत)

अब बात करे कीमत की तो भारतीय बाजारों में इसकी क़ीमत 79,990 INR (Indian Rupee) हो सकती है और यह आपको अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च की जायेगी। वैसे तो स्मार्टफोन लांच होने के बाद ही आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत स्पष्ट हो पाएगी | वीवो एक्स100 प्रो प्लस स्मार्टफोन आपको अगले महिने के एंड में लॉन्च हो सकती है।

Related Articles

Display Size6.78 inches
Display Type LTPO4 AMOLED, 144Hz
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4nm)
RAM/Storage 12GB+256GB, 16GB+512Gb
OSAndroid 13, Funtouch (Global)
CPUOcta-core (1×3.2 GHz Cortex-X3 & 2×2.8 GHz Cortex-A715 & 2×2.8 GHz Cortex-A710 & 3×2.0 GHz Cortex-A510)
GPUAdreno 740
ColourBlack, Red
Main Camera 50MP (Sony IMX989 sensor)
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct
Release Date 31th Sep 2023

Leave a Comment