Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुआ 8GB RAM और 256जीबी स्टोरेज के साथ

हाल में, विवो अपना स्माटफोन वीवो V30 सीरीज को मार्केट में लॉन्च की जिसमें ZEISS कैमरा सेंसर मिलता है, जो डीएसएलआर लेवल की फोटो कैप्चर करता है। अब कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन vivo V40 SE को बाज़ार में उतार रही है उदाहरण के लिए, Vivo V40 SE को ब्लूटूथ SIG और GCF जैसे सर्टिफिकेशन में देखा गया है ।

खास बातें

  • विवो वी40 SE के स्पेसिफिकेशन Y200e के समान प्रतीत होता है।
  • इसमें 44W फास्ट चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी मौजूद है
  • विवो V40 SE की कीमत

Vivo V40 SE Display & Performance

Vivo V40 SE price in India

डिवाइस में सामने की तरफ 6.37 की फुल HD + (2400×1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिल जाता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट मिलता है। अफवाह है कि Vivo V40 SE, LPDDR4X रैम और UFS 2.2 ROM के साथ आ सकते है।

Vivo V40 SE Battery & Connectivity

डिवाइस 44W फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी प्रदान करती है इसमें IP54 रेटिंग, चार्जिग के लिए यूएसबी Type-C केबल उपलब्ध है।

इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई 5GHz, इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी-सी 2.0 और जीपीएस, HTML 5 सपोर्ट जैसे सुविधाएं मिलता है।

Vivo V40 SE Camera

Vivo V40 SE price in India

V40 एसई स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य लेंस, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का पोर्ट्रेट या मैक्रो शॉर्ट्स लेंस से शामिल है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है

Vivo V40 SE Price in India, launch date

इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कुछ अपवाह बताती है की, स्मार्टफोन अगले महीने आ सकती है। कीमत देखे तो रिपोर्ट बताती है कि, vivo V40 SE के 8/256GB वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 250 है, भारतीय रुपए में करीब 26,999 रूपये होंगे।

यह भी पढ़ेOppo F25 Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशंस हुआ लीक मिलेगा 5,000mAh बैटरी और 8GB रैम

Leave a Comment