Vivo V30 5G:
इसमें होगा 6.81-इंच की एमोलेड स्क्रीन, जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होंगे। यह फोन 12GB रैम और 128 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगी। विवो S18 एंड्रॉयड 13 पर आधारित होंगे।
vivo S18 series first look#vivo #vivoS18 pic.twitter.com/iEOtwSIcJh
— Mukul Sharma (@stufflistings) November 30, 2023
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 888 Plus chipset होंगे। हालांकि, अभी कंफर्म नहीं है लेकिन हमें यह रयूमर्स बताती है। इसमें तीन कैमरा सेटअप और एक LED फ्लैशलाइट है जिसमे 108MP का मेन कैमरा, 12MP+8MP का अन्य दो कैमरा शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़े – कम क़ीमत पर लांच हुआ Redmi Book 2024 लैपटॉप मिलेंगे 16GB रैम और दमदार फीचर
इसमें होगा पंच-होल डिस्प्ले जिसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, यह स्मार्टफोन 5,100एमएएच बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकते हैं। Vivo S18 में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, HTML5 सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-सी केबल है।
इसका मुख्य कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर सपोर्ट करेगी। आप इसका मेन कैमरे का उपयोग फोटोग्राफी के लिए कर पाएंगे जो काफी दमदार फोटो निकाल कर देगा। कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दि है बस इसके टीजर में दिखाई गई थी।
विवो का Vivo V29 सीरीज मार्केट में धमाल मचा रही है। लॉन्च के बाद v30 धमाल मचा देगा इसका डिस्प्ले बहुत चमकीला होगा। हमे इंतजार करना होगा और देखना होगा।
स्रोत – ट्विटर