Vivo V30 Pro में होगा ZEISS कैमरा सेंसर जो खींचेगा DSLR लेबल की फ़ोटोग्राफी

Vivo V30 Pro Zeiss sensor

वीवो स्मार्टफोन अपने विवो V30 सीरीज में दो स्माटफोन वीवो V30 और विवो V30 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी चीन में इस स्मार्टफोन को  वीवो S18 के नाम से लांच की थी और इंडिया में वी30 5G नाम लॉन्च हो रही है। इसमें ZEISS कैमरा सेंसर हो सकता है।

विवो की तरफ से V30 सीरीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टच करेगा। कुछ अपवाहे बताती है कि विवो V30 प्रो के स्पेसिफिकेशन S18 5जी के सामान होगा। यह कहां तक सही है हमें देखना होगा.

ZEISS सेंसर का उपयोग

विवो X60 प्रो प्लस में ZEISS सेंसर देना शुरु किया था।  और वीवो स्माटफोन ब्रांड अपने सस्ते स्मार्टफोन में भी ज़ीस सेंसर दे सकता है। ज़ीस कैमरा सेंसर vivo V30 प्रो स्माटफोन में आता है तो यह मार्केट में मौजूद फोन को टक्कर दे सकता है ।

ज़ीस लेंस में बेहतर ऑप्टिकल गुण होते हैं। वीवो पहली बार ZEISS कैमरा सेंसर को X60 प्लस में उपयोग की थी, और कई हद तक सोनी कैमरे सेंसर को टक्कट देता है।

Also Readलॉन्च हुआ Letv S2 Pro स्मार्टफोन धांसू कैमरा लूक, 4900एमएएच बैटरी और देखने में खूबसूरत

Vivo V30 Pro में 6.8-इंच फुल-एचडी+ कर्व्ड AMOLED पैनल और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होने की अपवाह है। डिवाइस 2800 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है।

यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ SoC द्वारा संचालित है। विवो V30 प्रो एंड्रॉयड 14 पर आधरित FuntouchOS पर चलता है।

Exit mobile version