Vivo V30 Lite 4G की कीमत, स्पेसिफिकेशन और मिलेगा 120W फास्ट चार्जर, 8GB RAM शामिल है

Vivo का सबसे सस्ता और नया स्मार्टफोन विवो V30 लाइट 4G मॉडल भारतीय बाजारों में लॉच की गई। इसमें मिलता है 120 Hz का रिफ्रेश रेट, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट मजूद है, यह विवो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगें चलिए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत देखें।

Vivo V30 Lite 4G Specifications

इसमें 6.67-इंच E4 AMOLED पैनल है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट तक, 394ppi की पिक्सेल घनत्व और 1,800 निट्स की अधिकतम चमक मिल जाता है । प्रोसेसर की बात करे तो यह Snapdragon 685 चिप द्वारा संचालित है।

Vivo V30 Lite price in India

कुछ देशों में जैसे मेक्सिको में उपलब्ध Vivo V30 Lite 5G में स्नैपड्रैगन 695 चिप है, जबकि सऊदी अरब में उपलब्ध V30 Lite 5G में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिप मिलता है।

इसमें 8 जीबी LPDDR4x रैम, 256 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज शामिल है। विवो v30 लाइट में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी क्षमता है। कंपनी दावा करता है कि 30 मिनट के इस फोन को 80% चार्ज कर सकता है।

यह भी पढ़ेNubia Z60 Ultra Photographer’s Edition स्मार्टफोन DSLR कैमरा को दे रहा टक्कर

डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर बूट होता है, जो फनटच ओएस 14 के साथ ओवरलैड आता है । इसमें 4G कनेक्टिविटी, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 जैसे फिचर मिलता है।

Vivo V30 Lite Camera

Vivo V30 Lite price in India

डिवाइस में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है इसके पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल + 2MP का डेप्थ सेंसर मिल जाता है। साथ ही में एक एलइडी फ्लैशलाइट शामिल है।

Vivo V30 Lite कीमत और उपलब्धता

भारतीय बाजार में इसकी कीमत को लेकर विवो ब्रांड, अभी कोई खुलासा नहीं की है। यह स्मार्टफोन 8GB +256 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 299 डॉलर है INR में 24,000 रुपए की कीमत पर आ सकते है । इसमें आपको बहुत सी कलर ऑप्शन मिल जाता है।

यह भी पढ़ेकम कीमत पर लॉन्च हुआ Vivo Pad 3 Pro टैबलेट मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, 11,500 mAh लंबी बैटरी

Leave a Comment