Vivo V29e 5G : वीवो वी29ई स्मार्टफोन इंडिया में जल्द ही लॉन्च की जाएगी, अभी तक इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई डेट एनाउंस नहीं की है। लेकिन वीवो द्वारा यह जल्द ही लॉन्च की जायेगी। इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेस और डिजाईन की लीक सामने आया है इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। और यह स्मार्टफोन आपको लाल, ब्लू कलर में ही दिखाया गया है, इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7000 सीरीज़ का आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।
यह 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज में साथ लॉन्च हों सकती है। vivo V29e स्मार्टफोन दिखने मे काफी प्रीमियम और स्टाइलिश लूक देता है। और भारतीय मार्केट में इसकी कीमत काफी कम होने उम्मीद की जा रही है। इस फोन के कुछ लीक के मुताबिक इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जाने।
Vivo V29e डिस्प्ले & स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले और डिजाईन: वीवो वी29ई स्मार्टफोन में 3D Curved डिस्प्ले मिल जाता है जिसकी फोन स्क्रीन 58.7 डिग्री तक मुड़ी हुई है। इसमें पंच होल डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके डिजाईन को लेकर बात करे तो यह स्मार्टफोन दिखने में हॉनर के 90 जैसा दिखता है और इसका लूक काफी प्रीमियम है, वीवो का स्मार्टफोन वैसे भी अपने अच्छी कैमरा क्वालिटी, स्टाइलिश डिजाईन के लिए जानी जाती है।
बैटरी: इसके बैटरी और चार्जिंग को लेके बात करे तो लीक के मुताबिक 5,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी और 80वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग तकनिक मिल सकता है।
चिपसेट: वीवो के वीवो v29ई स्मार्टफोन एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7000 सीरीज़ का आक्टाकोर प्रोसेसर मिल सकता है। जो एक 5जी प्रोसेसर है।
रैम/ स्टोरेज: मीडिया रिपोर्ट के माने तो vivo v29e स्मार्टफोन एक से अधिक वैरिएंट में लॉन्च होगी की जायेगी। 8जीबी +128जीबी, 8जीबी+ 256जीबी और 12जीबी+ 512जीबी तथा इसमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
Vivo V29e Price In India (कीमत)
इसकी कीमत को लेके अभी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन बताया जा रहा है की वीवो वी
29ई स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रूपये से लेकर 30,000 रुपए के बीच में रखी जायेगी। और यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा इसमें आप थोड़े बहुत गेमिंग भी कर पाएंगे। इसका 8 जीबी + 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 29,000 हो सकती है।
Vivo V29e की कैमरा
वीवो वी29ई 5जी स्मार्टफोन के बैक साईड में डुअल कैमरा होने की पुष्टि की गई है, जहां 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ होगा। कैमरा कम रोशनी में फोटोग्राफी और रात के पोर्ट्रेट के लिए भी अनुकूलित है। वहीं Vivo V29e के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट करेगा जो आई ऑटो फोकस तकनीक के साथ शानदार सेल्फी खींचेगा।
Vivo V29e की लॉन्चिंग तिथि
वीवो वी29ई स्मार्टफोन की लॉन्च को लेकर वीवो ने पुष्टि नहीं की है लेकिन वीवो द्वारा यह जल्द ही लॉन्च की जायेगी। यह स्मार्टफोन आपको लाल और नीले दो कलर में लॉन्च होगी। और इस वीवो वी29e स्मार्टफोन में कलर बदलने का भी प्लान हो सकता है जहां यह तक यह स्मार्टफोन लाल कलर कभी कभी काला भी दिखता है। जब वीवो वी29ई स्मार्टफोन लांच होगी तब हम इसके बारे में और अपडेट करेगें।
Related Articles :