मार्केट में धमाल मचा रहा Vivo का T3 lite 5G स्मार्टफोन कुछ महिने पहले ब्रांड T3 5G Phone लॉन्च की थी इसमें लाइट वर्जन जोड़ा है। जो लोगो के लिए कम कीमत पर उपलब्ध है डिवाइस में 5000mAh की बैटरी, बेहतर डिस्पले क्वालिटी और डीएसएलआर जैसा कैमरा मौजूद हैं । चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन देखें।
ख़ास बाते
- 6.56 इंच की 90Hz Refresh Rate वाली स्क्रीन है
- डिवाइस में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है
- डिवाइस की कीमत मात्र 8,000 रूपये होने वाली है
Vivo T3 lite 5G specifications & features
डिवाइस का पीछे का डिजाइन स्टाइलिश आता है और इसके पीछे की तरफ Dual Camera है. डिस्प्ले के ऊपर एक पंच-होल कट है जिसमें 8MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है। डिवाइस में 6.56 इंच की HD+ हाई रेजोल्यूशन के साथ 90Hz Refresh Rate वाली पैनल है।
प्रोसेसर की बात करे इसमें MediaTek डाइमेंसिटी 6300 chip हैं डिवाइस Android 14 पर आधारित आता है।
डिवाइस में मिलता है DSLR जैसा कैमरा
स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और साथ में 2MP कैमरा मिल जाता है इसमें OIS support नही मिलता है यह थोड़ा निराश होने की बात है लेकीन स्मार्टफोन का कैमरा बहुत ही शानदार आता है
स्क्रीन के ऊपर एक पंच होल कट है जिसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा मिल जाता है। डिवाइस 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की लम्बी बैटरी के साथ आता है जिसे आप 2-3 दिन चला सकते है।
इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक, डुअल सिम, micro SD card slot, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई सपोर्ट, साइड-माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉकिंग, USB Type-C cable जैसी सुविधाएं मिल जाता है।
Vivo T3 lite 5G कीमत और उपलब्धता
यह स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में आता है 4GB RAM+ 64GB, 6GB + 128 जीबी जिसकी बेस मॉडल की कीमत 8,999 रूपये और 9,999 रुपए है। स्मार्टफोन तीन रंग में उपलब्ध है।