खास बातें
- इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिप है
- vivo T3 5जी की कीमत
- डिवाइस 8GB रैम + 256जीबी वेरिएंट में T3 ने AnTuTu 10 में 734,000 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं
Vivo T3 5G Price in India, Launch date
इंडिया में इसकी लॉन्चिंग 21 मार्च को Flipkart के माध्यम से 12:00PM पर की जायेगी। इसके टीजर नीचे दिखाई गई है अब बात करे कीमत की, भारत में vivo T3 फोन की कीमत 22,000 रुपए हो सकती है। डिवाइस 8GB RAM और 256जीबी स्टोरेज़ के साथ आ सकते है।
Vivo T3 5G Display & Performance
जैसा की कंपनी इसके चिपसेट की खुलासा की है। डिवाइस में मीडियाटक डाइमेंशन 7200 फ्लैगशिप प्रोसेसर है। विवो के अनुसार, 8GB रैम + 256जीबी वेरिएंट में T3 ने AnTuTu 10 में 734,000 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिससे यह स्व-विज्ञापित “सेगमेंट में सबसे तेज़ फ़ोन” बन गया है। कहा गया खंड 22,000 रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल फोन है।
डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित Funtouch ओएस 14 के साथ आ सकते हैं इसमें होगा 5G कनेक्टिविटी, एनएफसी सपोर्ट, वाई-फाई सपोर्ट USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट , ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद हैं।
vivo टी2 5जी में 1.5K रेजोल्यूशन वाली फुल HD+ एमोलेड पैनल, 120 Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। अपवाहे बताती हैं कि, इसमें 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा होंगे।
यह भी पढ़े – Vivo V30 Pro में होगा ZEISS कैमरा सेंसर जो खींचेगा DSLR लेबल की फ़ोटोग्राफी
यह भी पढ़े– Samsung Galaxy M15 5G में होगा 6,000mAh की बैटरी और 4GB रैम कीमत में होगा बहुत कम