खास बातें
- 6.78-इंच की डबल-कर्व्ड सेंटर होल स्क्रीन शामिल है।
- 5,000 mAh की लंबी बैटरी और 80 वाट की सुपर फास्ट चार्ज हो सकता है
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट होगा
विवो Y18 Series 14 दिसंबर 2023 को लॉन्च होने के लिए तैयार है इसके पहले वीवो कंपनी ने उसके कुछ स्पेक्स की अनावरण किया था। जिसमें हमे इसके बैक कैमरा लूक, डिजाइन दिख रहा है । इसमें होगा 5,000 एमएएच की बैटरी FDH+ डिस्पले और तगड़े लेवल की प्रोसेसर चलिए विवो s18 प्रो की कीमत और अन्य स्पेक्स देखें।
Vivo S18 सीरीज में दो स्मार्टफोन हो सकते है vivo S18 और S18 प्रो, यह स्मार्टफोन पहले चीन में लांच होगी फिर आपको इंडिया में वो V30 या V31 के नाम से लॉन्च हो सकते हैं।
Vivo S18 Pro के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.78-इंच की डबल-कर्व्ड सेंटर होल स्क्रीन शामिल है, जो प्रभावशाली 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz Refresh रेट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होते ही धमाल मचाएगी। विवो S18 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट होगा जबकि एस18 प्रो में MediaTek Dimensity 9200+ चिप होगा।
इसे भी पढ़ें – Samsung Galaxy A25 5जी स्पेसिफिकेशंस, कीमत और बहुत कुछ 19,999 रूपये मात्र
विवो S18 प्रो में 5,000 mAh की लंबी बैटरी और 80 वाट की सुपर फास्ट चार्ज हो सकता है जिसके जरिए आप अपने फोन को बहुत जल्द फास्ट चार्ज कर पाएंगे। इसमें मिलता है यूएसबी टाइप-सी, ब्राउजिंग के लिए HTML5 का सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, आईपी 54 वॉटर रेसिस्टेंस मिल जाता है।
Vivo S18 Pro Camera Quality
कैमरा सिस्टम अपने प्रभावशाली ऐरे के साथ शो को चुरा लेता है, जिसमें 12-मेगापिक्सल IMX633 2x पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस, 50-मेगापिक्सल JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50-मेगापिक्सल IMX920 प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसका मजबूत डिज़ाइन वीवो X100 जैसे प्रीमियम फ्लैगशिप की याद दिलाता है, जिससे आप काफ़ी अच्छी फोटोग्राफी कर सकते है।