Tecno Pop 8 स्पेसिफिकेशंस, फिचर्स, कीमत मात्र 5,000 रूपये

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आया Tecno Pop 8 स्मार्टफोन मिलेंगे 5,000एमएएच  बैटरी,आईफोन जैसा कैमरा लुक, स्टाइलिश डिजाइन और कीमत होगा 5,000 रूपये।

खास बातें

Tecno Pop 8 Specifications, Features

इस डिवाइस में 6.6 इंच की एचडी प्लस (1,612 x 720 pixels) डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिल जाता है। टेक्नो पॉप 8 में डायनेमिक आइलैंड फीचर्स दी गई है. जो उपयोगी सूचनाओं, चार्जिंग स्थिति और कॉल स्थिति के साथ पंच होल कटआउट के आसपास के क्षेत्र का उपयोग करता है। 

यह भी पढ़े – Samsung Galaxy A25 5जी स्पेसिफिकेशंस, कीमत और बहुत कुछ 19,999 रूपये मात्र

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Unisoc T606 एसओसी मिल जाता हैं। यह डिवाइस एंड्राइड 13 गो एडिशन पर आधारित HiOS 13 पर चलता हैं। इसमें आप अच्छी फ़ोटो, थोड़े बहुत गेमिंग भी कर सकते है।

TECNO-POP-8

इसके पीछे की तरफ दो कैमरा सेटअप और एक एलइडी फ्लैशलाइट दी गई है जिसमें 12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है, इसका फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का मिलता है यह फोन 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

टेक्नो पॉप 8 फ़ोन 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं यूएसबी टाइप-सी पार्ट, ड्यूल स्पीकर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक , ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसी अन्य फीचर मिल जाती है।

टेक्नो पॉप 8 की कीमत

अब बात करें कीमत की तो इंडिया में 4GB रैम + 64GB वेरिएंट की कीमत 5,499 रूपये से शुरू की गई है। टेक्नो पॉप 8 स्मार्टफोन कम कीमत वाले फोन के लिस्ट में अपना जगह बना ली है इसमें LPDDR4 रैम, UFS 2.2 स्टोरेज मिल जाता है। आप अगर 6 हजार के नीचे स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो, आपके लिए टेक्नो बेहतर ऑप्शन लेकर आता है।

प्रदर्शन 6.60-इंच
सेल्फी कैमेरा8मेगापिक्सल
पीछे की कैमरा12मेगापिक्सल + 12मेगापिक्सल
रैम 4जीबी
मेमोरी64जीबी
बैटरी की क्षमता 5000एमएएच
कीमत 5,999 रूपये
Exit mobile version