टेक्नो के 22,000 के फ़ोन मिल रहा मात्र 10,000 रूपये की कीमत पर, DSLR जैसा कैमरा क्वालिटी

Tecno Comon 20:
टेक्नो ने अपना पॉवरफुल स्मार्टफोन टेक्नो Camon 20 को मार्केट में उतार दिया है, जिसमे आपकों बहुत अच्छी-अच्छी फीचर्स मिल जाती हैं। टेक्नो का कैमन19 सीरीज को लोगो ने काफी पसंद किया था और अब कंपनी ने एकदम सस्से कीमत में टेक्नो कैमन 20 को लॉन्च कर दी है, चलिए देखते है इसके फीचर्स और specifications-

Tecno Camon 20 Specifications

टेक्नो कैमन 20 में आपको 6.67 inches का FullHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजुलेशन 1080 x 2400 pixels है. इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Mediatek MT6769Z Helio G85 (12nm) चिपसेट मिल जाता है, यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित है दिखने में इसका यूज़र इंटरफेस (UI ) भी काफी स्मूथ है.

Tecno Camon 20 Specifications, price

इसकेे बैटरी की बात करे तो 5,000 एमएएच बैटरी और 33 वाट की फास्ट चार्जर देखने को मिल जाती है। इसमें मिलते है 8GB रैम और 256GB स्टोरेज. तथा इसमें मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है।

यह भी पढ़े – Realme ने लॉन्च किया 7,999 का आइफोन, DSLR जैसा कैमरा और गजब का फीचर्स

Tecno Camon 20 की कैमरा

टेक्नो कैमन 20 में तीन कैमरा सेटअप मिलता है जीसमे से 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर मिल जाता है। इसपर आप 1080p पर 30एफपीएस पर विडियो सूट कर सकते है।

आगे की तरफ़ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल्स का कैमरा दिया गया है और एक एलईडी फ्लैश भी मिलता है ।

Tecno Camon 20 Specifications, price

Tecno Camon 20 की फीचर्स

टेक्नो कैमन20 में साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi, फेस लॉक, यूएसबी Type-c केबल, HTML 5, OTG सपोर्ट, 3.5mm जैक , 4जी कनेक्टिविटी, IP53 वाटर रेसिस्टेंट जैसे फीचर्स मिल जाती है।

भारतीय बाज़ार में क़ीमत

भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 13,999 रूपए है आप अलग से इसपर कूपन लगाकर और भी एक्स्ट्रा डिसकाउंट पा सकते है। कैमन 20 आपकों कई कलर में उपलब्ध है. प्रीडॉन ब्लैक, ग्लेशियर ग्लो और सेरेनिटी ब्लू में।

Leave a Comment