Nothing Phone (2a) Expected Specifications
कुछ दिनों से नथिंग फोन (2a) को लेकर मार्केट में हलचल मची हुई है कंपनी नथिंग Phone 2 को लॉन्च करने के बाद अब Phone (2a) को लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत Nothing Phone 2 के कंपैरिजन में कम होगा और कुछ चीजों में इसमें अपग्रेड किए जाएंगे।
हाल ही में एक टीजर रिलीज की गई जिसमें नथिंग Phone 2a के डिजाइन और इसके कुछ स्पेक्स पता चलते हैं यह डाइमेंशन 7200 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। और इसका पिछला हिस्सा अन्य से अलग बिल्कुल नया डिज़ाइन होगा तीन-ग्लिफ़ स्टाइल वाला कोई भी मॉडल नहीं।
ट्विटर पर “योगेश बरार” उपयोगकर्ता के द्वारा एक ट्वीट जारी की गई। जिसकी छवि आप से देख सकते हैं।
Nothing Phone 2a PVT
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) December 16, 2023
Gets:
– 120Hz OLED panel
– Dimensity 7200
– 8/128GB
– 50MP dual camera setup
– Ships with Nothing OS 2.5
– Android 14
– New back design
– Redesigned Glyph
– Glyph controls similar to Phone 2
MWC launch, Good for $400 pic.twitter.com/WNCoJoRMhW
कुछ रिपोर्ट के माने तो नथिंग फोन (2a) में 6.7 इंच की FHD+ हाई रेजोल्यूशन OLED स्क्रीन होगा जो 120Hz Refresh रेट पर चलेगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट शामिल है जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित हो सकता है।
यह भी पढ़े – 6,000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y100i Power स्मार्टफोन कैमरा में धांसू फोन
इसमें 50 मेगापिक्सल के दो रीयर कैमरा मौजूद होंगे और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा जो आपको काफी शानदार फोटो खींचेगा। हालांकि, हमारे पास और भी जानकारी नहीं है कंपनी द्वारा जल्दी इसकी लांचिंग की जाएगी
यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकते हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक ही वेरिएंट में लॉन्च होगा।