भारत में जल्द लगने जा रही Chipset की कम्पनी, मोबाइल और भी हो जायेंगें सस्ते

भारत में जल्द सेमीकंडक्टर/ चिपसेट की कम्पनी लगाई जाएगी अभी हाल ही में न्यूज आई है की अमेरिकन कम्पनी Micron इंडिया में चिपसेट मैन्युफैक्चरर्स की कम्पनी लगायेगी।

Semiconductor-India
Semiconductor-India

भारत में इसको लगाने से और भी इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते मिलेगी।

प्रोटॉन मेल क्या है और कैसे इस्तेमाल करे?

आपको पता होने चाहिए की इंडिया में काफी ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान आज कल बिक रहा है और हर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट्स जैसे– मोबाइल्स, गैजेट्स , लैपटॉप आदि इस सब को बनाने में सेमीकंडक्टर यानी चिप (Chip) का प्रयोग किया जाता है जो रेतो से बनाई जाती है, और यह दुसरे देश से इंडिया लाया जाता है फिर उसके Manufacturing करता है।

जब से मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट शुरू हुआ है। तब से काफी ज्यादा प्रॉडक्ट्स दूसरे देश के मुकाले इंडिया में काफी बनने शुरू हो गया है।

मेक इन इंडिया कब शुरू हुआ ?

Make In India प्रोजेक्ट की शुरूआत हमारे देश की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी 25 सितम्बर 2014 की किया था और इस प्रोजेक्ट के जरिए काफी ज्यादा कंपनी अपना सामान भी बना रही है।

Make In India Project

मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के जरिए ही चिपसेट मैन्युफैक्चरर्स की फैक्टरी इंडिया में लगाई जाएगी।

इंडिया में बहुत सारे कम्पनी स्मार्टफोन बना रही है लेकिन स्मार्टफोन में अंदर ऐसे बहुत सारे कंपोनेंट्स होते है, जैसे– प्रोसेसर, बैटरी, केबल , पोर्ट ये सब अलग-अलग कंपोनेंट्स है जो स्मार्टफोन में लगाए जाते है और इसको बनाने वाली कई कंपनियां इंडिया में लगी भी है।

लेकिन Semiconductor की फैक्टरी इंडिया में नही लगी है क्योंकि यह एक रात की काम नही है, इसमें लाखो का इनवेंसेटमेंट ( Investment ), टाइम और एक्सपर्टीज लगता है लेकिन जल्द यह इंडिया में लगेगा।

यह क़रीब 93 एकड़ में लगेगी और इसको 18 महीनो में कॉमिनिशन की जायेगी।

चैट जीपीटी क्या है और कैसे यूज करे? – What Is ChatGpt In Hindi

चिपसेट मैन्युफैक्चरर्स को लेकर अमेरिकी कम्पनी Micron और गुजरात सरकार के बीच MoU singing हुई। सेमीकंडक्टर की कम्पनी भारत के गुजरात राज्य के Sanand सिटी में लगाई जाएगी।

Micron क्या है?

माइक्रोन एक बहुत बड़ी मोबाइल चिपसेट कंपनी है जो इलेक्टोनिक्स सामान बनाती है। आपने पॉपुलर ब्रांड Lexar, Crucial ये सब नाम सुना होगा, जो माइक्रोन कंपनी द्वारा ही बनाया गया था।

माइक्रोन ने इंडिया में सेमीकंडक्टर की कंपनी लगाने के लिए 2.75 बिलियन डॉलर इंडियन रुपए में करीब 22,500 हज़ार करोड़ दिए है।

Leave a Comment