खास बातें
- 6.7 इंच की फुल एचडी+, 120Hz Refresh Rate में डिस्प्ले है
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 chip हैं
- इसमें 50 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल OIS कैमरा मिल जाता है
Samsung Galaxy Z Fold 6 specifications
Design & Display: इसके डिजाइन की बात करे तो Metal Frame से बना हुआ है डिजाइन देखे तो Galaxy Z Fold 6 के जैसा है।
इसमें 6.7 इंच की फुल HD+ डायनेमिक Amoled डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 6.9mm thickness मिल जाता है। जबकि, 3.4 एचडी IPS LCD पैनल, 14.9mm की thickness की साथ आता है।
Chipset: इसके प्रोसेसर की बात करे डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 5जी लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित आता है।
Camera: इसमें पीछे की तरफ़ 50मेगापिक्सल का मेन OIS कैमरा + 12मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है जबकि, 10 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा मिलता है।
Galaxy Z Fold 6 में मिलने वाली बैटरी
गैलेक्सी Z Fold 6 में 4,000 mAh के लंबी बैटरी है, डुअल SIM स्लॉट, कनेक्टिविटी की बात करे इसमें वाई-फाई 6, NFC support, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, USB 3.2 gen 1 पोर्ट, IP68 की रेटिंग, in-display fingerprint scanner Gorilla मिल जाता है।
यह भी पढ़ें : BMW iX3 इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत, बैटरी एक बार चार्ज करने पर 800KMH तक चलेगा
Source ( X )