सैमसंग अभी भी फोल्डेबल स्मार्टफोन में पहले आता है जब सैमसंग ने पहला Samsung Galaxy Fold Phone 2019 में launch किया था तब सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन मार्केट में काफी ज्यादा बिकी थी। सैमसंग साल का दूसरा इवेंट सिओल में करने जा रही है जिसमे सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 5 और सैमसंग गैलेक्सी Z Flip5 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। ये दोनो स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जेड Fold 4, फ्लिप 5 के कंपैरिजन में सेम और हल्के होंगे। इस दोनो फोनों को गैप को ख़त्म करने के लिए हिंगे सिस्टम भी लगाए गए है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 & Flip 5 स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 5जी फोन में 6.7 Inches का एमोलेड FHD+ प्राइमरी डिस्प्ले मिल जाता है वहीं, जेड फ्लिप 5 में 6.7 इंच एमोलेड FHD+ प्राइमरी डिस्प्ले 2x स्क्रीन मिल जाता है। यह दोनो स्मार्टफोन 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
इसके प्रोसेसर की बात करे तो सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 5 और सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 5 में क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 2 5जी लेटेस्ट प्रोसेसर मिल जाता है और यह दोनों स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित है। सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 5 और Flip 5 ये दोनों स्मार्टफोन 12जीबी RAM और 256जीबी/ 512जीबी स्टोरेज के साथ आता है तथा इस दोनो स्मार्टफोन में कोई भी मेमोरी कार्ड का स्लॉट और नही हेडफोन जैक मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड5 में तीन कैमरा है जिसमे 108MP का प्राइमरी कैमरा है और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिल जाता है। और वहीं सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में 12MP + 12MP का दो OIS कैमरा दिया गया है जिसपे आप 8K पर UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, और आगे की तरफ 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में 4,000mAh की बैटरी और 45W की सुपर फास्ट चार्जर मिल जाती है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी जेड Flip 5 में 3700mAh बैटरी और 25वाट की फास्ट चार्जर मिलता है। यह दोनो स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जेड 5 और सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में 5G VoLTE नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलता है,जिससे आप अंदाजा लगा सकते है 5जी नेटवर्क कितना स्पीड होने वाला है।
भारत मे इसकी कीमत
सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 5 की कीमत 1,72,000 रूपये है जबकि, Samsung Galaxy Z Flip5 की किमत 1,08,990 रूपये होंगे। यह दोनो फ़ोन आपको कई रंगो उपलब्ध है।
यह भी पढ़े –