DSLR कैमरा को मार्केट से दूर करने आ रहा है Samsung का यह दमदार स्मार्टफोन, कीमत बेहद ही कम

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा जल्द लांच होगा। सैमसंग फिर से S22, S23 अल्ट्रा के सभलता के बाद Samsung Galaxy S24 Ultra को लांच कर सकती है। सैमसंग एस24 के सीरीज के कुछ लीक सामने निकलकर आई है इसमें 4750 एमएएच की बैटरी हो सकती है तथा यह स्मार्टफोन 512जीबी रैम और 1TB storage के साथ लांच की जायेगी।

samsung galaxy s24 ultra price, features
Samsung Galaxy S24 Ultra Price

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के कैमरा काफी दमदार होने वाली है, जैसे सैमसंग के एस22 अल्ट्रा और एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 200x जूम टेस्ट मिलता है जिसका कैमरा क्वालिटी डीएसएलआर जैसे कैमरा से कम नही है। और इसे काफी बड़े बड़े लोग भी अपने शोक के लिए रखते है। यह 5जी स्मार्टफोन है और इसमें 5जी के बहुत सारे बैंड्स मिल जाती है, चलिए इसके कुछ स्पेस और फीचर्स देखे।

Samsung Galaxy S24 Ultra specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 6.8 इंच का एचडीआर10+ डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है जिसका स्क्रीन रेजुलेशन 1440 x 3088 पिक्सल्स है और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 3 5जी लेटेस्ट चिपसेट होगी, जो अभी लांच नही की गई है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित हो सकती है।

यह भी पढ़े – Samsung Galaxy Z Fold 5 और Samsung Z Flip 5 की कीमत, फीचर्स और बहुत कुछ

यह स्मार्टफोन 12GB/ 16GB रैम और 512 GB/ 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें आप 8K पर विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

इसके बैटरी की बात करे तो 5,000एमएएच की बैटरी और 67 वाट की सुपर फास्ट चार्जर मिल जाता है जो काफी जल्द ही इस स्मार्टफोन को चार्ज कर देगा। इसमें 15 वाट की वायरलैस चार्जिंग तथा 5 वाट का रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट हो सकती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Features

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में फैचर्स की बात करे तो अंदर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर,मैसेज के लिए एमएमएस, पुश ईमेल, एचटीएमएल 5 का सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी Type-c 3.2 केबल जैसे फीचर्स मिल जाती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

अब बात करे कैमरा की तो इसमें चार कैमरा सेटअप हों सकता है जिसमें 200 मेगापिक्सल्स का OIS कैमरा, 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड तथा 10 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिल जाता है। सेल्फी और वीडीयो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जात है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India ( कीमत)

इसकी कीमत की बात की जाए तो इन्डिया में सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की कीमत 1,19,000 रूपए के करीब हो सकती है। इसकी लॉचिंग की बात करे तो भारतीय मार्केट में यह स्मार्टफोन Nov 2023 के एंड में लांच की जायेगी। यह स्मार्टफोन आपको कई कलर में मिलेंगी । जब यह फोन लांच होगी तो हम और भी इसके बारे में डिटेल्स जान पायेंगे।

यह भी पढ़ेOnePlus Ace 2 Pro की कीमत, लॉन्चिंग, फीचर्स और बहुत कुछ

Key Specifications


Model
Samsung Galaxy S24 Ultra
Display 6.8 Inches + 120Hz
Rear Camera 200MP+10MP+12MP+10MP
Chipset Exynos 2400
RAM 8GB+12GB
Storage 256GB+512GB+1TB
Launch Date Nov 2023 ( expect)

Leave a Comment