Gadgets

लॉन्च से पहले हुई Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा की स्पेसिफिकेशंस लीक

Samsung Galaxy S24 Ultra features, specifications

Samsung Galaxy S24 ultra: गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के बाद लोग सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा का इंतजार बेसब्री से कर रही है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर, अच्छी बैटरी लाइफ, 200MP कैमरा और 3x 50 MP टेलीफोटो लेंस दिया होगा। जब सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा लॉन्च किया गया था तो यह आईफोन को टक्कर दे रहा था परफॉर्मेंस के मामले में और तगड़े फीचर्स में। यह स्मार्टफोन जल्दी ही मार्केट में लॉन्च की जाएगी। इसके स्पेस के बारे में ट्विटर ( X ) पर Yogesh Brar नामक यूजर द्वारा ट्वीट किया गया है। आप नीचे देख सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत और लॉन्चिंग

इसकी कीमत और लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई खबर नहीं आई है लेकिन Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा सैमसंग की तरफ से जल्दी मार्केट में लॉन्च की जाएगी। जब यह स्मार्टफोन मार्केट में लांच होगी तो हम इसके बारे में आपको और भी डिटेल्स बता पाएंगे अभी सिर्फ इस स्मार्टफोन का कुछ स्पेक्स सामने आई है।

Samsung Galaxy S24 ultra स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा की डिस्प्ले की बात करें तो 6.8 इंच का QHD+ एलटीपीओ अमोलेड डिस्पले होगा। और इसकी डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन टाइटेनियम फ्रेम से बना एक फ्लैट डिजाइन के साथ होगा। इसकी रिफ्रेश रेट की बात करे तो 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। एस22 अल्ट्रा और s23 अल्ट्रा के मुकाबले सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra के डिजाइन में भी बदलाव किए जायेंगे ताकि यह फोन पहले से और भी खूबसूरत देखने में लगे। और 2,200 निट्स (एस23 अल्ट्रा के लिए 1,750 निट्स की तुलना में) की अधिकतम चमक के साथ सुपर ब्राइट होने की सूचना है। हालाँकि, बेज़ेल्स थोड़े मोटे हो सकते है।

Samsung Galaxy S24 Ultra features, specifications

इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो S24 अल्ट्रा में क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 3 लेटेस्ट चिपसेट मिल सकता है जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। और यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित वन यूआई 6 पार चलेगा । कुछ महीनों पहले सैमसंग ने बताया था कि इसका एस24 अल्ट्रा में Exynos 2400 चिपसेट होगा लेकिन देखना बाकी है कि इसमें स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर मिलता है या एक्सीनोस का।

Also Read – लॉन्च हुआ रियलमी का Realme Narzo 60x धाकड़ स्मार्टफोन कीमत बहुत ही कम

कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा में इसके कैमरा में भी बदलाव किए जाएंगे।  जिसमें नया 200MP सेंसर (HP25X) भी शामिल है। इसका आकार अभी भी 1/1.3” होगा लेकिन इसमें 4-इन-1 और 16-इन-1 पिक्सेल बिनिंग के साथ बेहतर ऑटोफोकस की सुविधा मिल सकती है। इसके अलावा, 3x टेलीफोटो कैमरे में एक नया 50MP सेंसर मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 12MP अल्ट्रा वाइड और 12MP सेल्फी कैमरा को अपग्रेड नहीं किया जा रहा है। पेरिस्कोप मॉड्यूल इसके 10MP सेंसर से चिपका रहेगा। एस24 अल्ट्रा में 120x जूम मिल सकता है। सैमसंग के पिछले स्मार्टफोन एस22 अल्ट्रा और एस23 अल्ट्रा के कैमरा और जूम टेस्ट के मामले में सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ दिया है, आप इस कैमरा के साथ चांद का फोटो या दूर से काफी अच्छी फोटो निकाल सकते है।

Samsung Galaxy S24 Ultra features, specifications

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 5,000 mAh की बैटरी और 65 वाट का सुपर फास्ट चार्जर मिल सकता है, जो इस स्मार्टफोन को काफी जल्द पूरा फुल चार्ज कर देगा और इसमें 45वाट की वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है।

Also Read – Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro की स्पेक्स हुई लीक (11th November 2023)

Display6.8-Inches, LTPO Amoled
ChipsetSnapdragon 8 Gen 3 (4nm)
Rear Camera 200MP + 12MP + 50MP + 10MP
Selfie 12MP
Battery 5,000mAh
Charging 65Watt + 45 Wireless
OSAndroid 14, One UI 6
Design Titanium frame
Launch DateNovember 2023 ( expect )

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button