Samsung Galaxy S24 Ultra की स्पेसिफिकेशंस, क़ीमत,एआई फिचर्स और बहुत कुछ

सैमसंग की तरफ से सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को 17 जनवरी 2024 को लॉन्च की गई। और इस फोन का हाइप लोगों में इतना ज्यादा है कि लोग बेसब्री से एस24 सीरीज फोन का इंतजार कर रहे थे, Samsung Galaxy S24 सीरीज में तीन स्मार्टफोन शामिल है, सैमसंग गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा।

samsung-galaxy-s24-ultra-price

सैमसंग इस बार अपने S24 सीरीज में गैलेक्सी AI फीचर्स को लॉन्च किया है। सैमसंग की नई गैलेक्सी एआई कई फिचर के साथ आती है जैसे. नोट असिस्ट, लाइव ट्रांसलेट और सर्कल टू सर्च शामिल है।

खास बातें

  • इसका डिजाइन टाइटेनियम फ्रेम से बना हुआ है।
  • 5000 एमएएच की लंबी बैटरी मिल जाता है।
  • गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 15 वाट के वायरलेस चार्जिंग और 4.5W के रिवर्स चार्जिंग उपलब्ध है~
  • यह डिवाइस Android 14 पर आधारित, 7 साल की ओएस अपडेट के साथ आता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

इसमें 6.8-इंच की QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 2600 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ मौजूद है। प्रोसेसर की बात करें तो, इसमें Qualcomm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलता है जो 4nm की प्रक्रिया पर बनी और एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है।

इसे भी पढ़े – क्रोमबुक और लैपटॉप में अंतर क्या है? Chromebook vs laptop

इसमें LPDDR5X रैम और यूएफएस 4.0 स्टोरेज शामिल है सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा One UI 6.1 बेस्ड Android 14 OS दिया गया है। कंपनी इसमें 7 साल के ओएस अपडेट देने का वादा करते हैं।

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 5,000 एमएएच की बैटरी और 45 वाट के चार्जिंग सपोर्ट है 15 वाट के वायरलेस चार्जिंग और 4.5W के रिवर्स चार्जिंग उपलब्ध है~

Samsung Galaxy S24 Ultra की कैमरा

samsung-galaxy-s24-ultra-price

इसमें पीछे की तरफ़ कैमरा मॉड्यूल और एक LED फ्लैशलाइट है जिसमें 200-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा OIS +12-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल+ 10-मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

हमेशा की तरह इसमें IP68 वाटर रेजिस्टेंस, यूएसबी 3.2 चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, Wi-Fi 7, NFC support, गैलेक्सी एआई फीचर, अल्ट्रा सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5G सपोर्ट जैसे कनेक्टिविटी मिल जाता है। यह डिवाइस 8.6एमएम पतला और इसका वजन 233 ग्राम है.

यह भी पढ़े – मात्र 6 हज़ार रूपये में खरीदे Infinix Smart 8 फोन मिलेगा 5,000 एमएएच बैटरी और 4जीबी RAM

Samsung Galaxy S24 Ultra Price in india (कीमत क्या होंगे )

अब बात करें इसकी कीमत की सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा 12 जीबी RAM + 256GB, 12GB + 512 जीबी और 12GB+ 1TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। जिसमें कीमत क्रमशः ( 1,29,999 रुपए, 1,39,999 रूपये, 1,59,999 रूपये ) है। सैमसंग के पिछले सीरीज से इसमें काफी नई-नई फीचर जोड़े गए है।

Leave a Comment