जल्द लॉन्च होगा Samsung का ये स्मार्टफोन देख के होश उड़ जायेगे आपके

सैमसंग S24 series के S24 अल्ट्रा के कुछ लीक सामने आईं है इसमें क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप चिपसेट, 5000mAh की बैटरी, 80W की फास्ट चार्जर हो सकता है। चलिए देखते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस:

Samsung Galaxy S24 Ultra price

Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications:

सैमसंग एस24 अल्ट्रा में आपको 6.8-इंच का एक बड़ा डिस्पले होगा जिसका रेजुलेशन 1440×3088 पिक्सल्स होंगे और रिफ्रेश रेट की बात करे तो 144Hz मिल सकता है।

यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा जो One UI 5.1 पर चलेगा, वही अगर बात की जाए इसके प्रोसेसर की तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 ( Qualcomm SM8550-AC Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) ) Exynos 2400 लेटेस्ट चिपसेट होंगे, जो की अभी लॉन्च नहीं हुआ है|

अब बात करे इसके बैटरी की तो 5,000एमएएच की बैटरी और 80W की सुपर फास्ट चार्जिंग हो सकती है, जिसे यह 30 मिनट में 100% चार्ज कर देगा|

यह भी पढ़े – 6,000mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का यह स्मार्टफोन कीमत बहुत ही कम

इसके रैम की बात की करे तो, इसमें 12GB/ 16GB RAM और 256GB/1TB storage मिल सकता है तथा इसमें dual SIM कनेक्टिविटी होंगे ( Nano-SIM, eSim )

इसके फीचर्स की बात करे तो सैमसंग S24 अल्ट्रा में कई फीचर्स मिल सकती है जैसे– in-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, Bluetooth 5.3 का सपोर्ट, HTML 5, OIS कैमरा जैसे सुविधाएं मिल जाता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

इसके कैमरा की बात करे तो इसमें 200मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा इसके अलावा अन्य तीन कैमरा 48मेगापिक्सल + 12मेगापिक्सल + 10 मेगापिक्सल का हो सकता है। और आगे की तरफ सेल्फी के लिए 64मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra Price

भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 1,29,000 रुपए हो सकती है, इसकी लॉन्चिंग की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन जनवरी 2024 के शुरूआत में लॉन्च हो सकती है । इस फोन को कई कलर में लांच की जायेगी जैसे सैमसंग की एस23 सीरीज को लॉन्च की गई थीं।

24 ultra price

2 thoughts on “जल्द लॉन्च होगा Samsung का ये स्मार्टफोन देख के होश उड़ जायेगे आपके”

Leave a Comment