Samsung Galaxy S24 Plus स्पेसिफिकेशंस, कीमत और बहुत कुछ जानें

सैमसंग अपने Galaxy S24 series को जनवरी 2024 में लॉन्च करेगी यह सैमसंग की तरफ से फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन होगा। सैमसंग Galaxy एस24 सीरीज में तीन स्मार्टफोन शामिल है सैमसंग गैलेक्सी S24, S24+ और S24 Ultra हालांकि, आज हम S24 प्लस के स्पेसिफिकेशन कीमत और लॉन्चिंग की बात करेंगे।

खास बातें

Samsung Galaxy S24+ Display & Performance

गैलेक्सी S24 प्लस में 2K रेजोल्यूशन वाली  6.7-इंच की QHD+ डायनेमिक AMOLED स्क्रीन मिल जाता है। इसके साथ 120Hz Refresh रेट मिल जाता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 पावरफुल चिपसेट है और यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित OneUI 6.1 पर चलता है।

इसमें Adreno 750 GPU दिया गया है. गैलेक्सी S24 प्लस में एलपीडीडीआर5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज शामिल है इसके रीड-राइट के स्पीड में कोई दिक्कत नहीं होगी।

इसमें 45W का चार्जर के साथ 4,900एमएएच की बैटरी मिल जाता है जो आपको लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करने का वादा करता है। चार्जिंग के लिए यूएसबी Type-C cable दिया गया है।

यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB + 512जीबी स्टोरेज के साथ जिसमें बेस वेरिएंट की कीमत 50,000 रूपये से शुरु हो सकती है।

Galaxy S24+ Camera

इस डिवाइस में पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप और एक LED फ्लैश लाईट है जिसमें 50- मेगापिक्सल OIS मैन कैमरा+ 12MP अल्ट्रावाइड+ 10MP OIS टेलिफोटो 3x जूम मिल जाता है। डिस्प्ले के ऊपरी भाग में पंच-होल कट आउट है जिसमें 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है इससे आप काफी शानदार और धांसू कैमरा खींच सकते है।

यह भी पढ़े – मार्केट में धमाल मचाने आया Poco M6 5G स्मार्टफोन मिलेगा 5,000mAh बैटरी और कीमत 8000 रूपये

Exit mobile version